'ईश्वर अल्लाह तेरो नाम...' पर मचा बवाल: कांग्रेस के बाद लालू यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना, लगाया महिला विरोधी होने का आरोप
- गुरुवार को मनाई गई अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती
- बिहार सरकार ने भी 'मैं अटल रहूंगा' कार्यक्रम रखा
- इस दौरान ईश्वर अल्लाह तेरो नाम भजन पर गरमाई सियासत
डिजिटल डेस्क, पटना। बुधवार 25 दिसंबर को पूरे देश में पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनाई गई। बिहार की राजधानी पटना में भी इस अवसर पर समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें महात्मा गांधी के भजन रघुपति राघव राजा राम की लाइन ईश्वर अल्लाह तेरो नाम पर बवाल हो गया। अब इस पूरे मामले पर विपक्ष ने बीजेपी सरकार को घेर रही है।
गांधी जी को लेकर RSS-BJP में नफरत
सबसे पहले कांग्रेस ने एक अखबार की कटिंग ट्वीट की और लिखा, 'पटना में अटल जी की जयंती पर राज्य की एनडीए सरकार ने 'मैं अटल रहूंगा' कार्यक्रम रखा। इसमें लोक गायिका देवी ने जैसे ही गांधी जी के प्रिय भजन 'रघुपति राघव राजा राम' गाया, सामने बैठे बीजेपी के नेताओं ने हंगामा काट दिया। लोक गायिका को गांधी जी का भजन गाने के लिए माफी मंगवाई गई। गांधी जी को लेकर आरएसएस-बीजेपी के लोगों में कितनी नफरत भरी है, ये घटना उसकी बानगी है। गोडसे की विचारधारा के लोग गांधी जी का सम्मान नहीं कर सकते। लेकिन वे याद रखें.. ये देश गोडसे नहीं, गांधी जी की विचारधारा से चलेगा।'
एक अन्य ट्वीट में कांग्रेस ने लिखा, 'नरेंद्र मोदी जी, ये वीडियो देखिए आपकी पार्टी के नेता जो आपको अपना आदर्श मानते हैं, उन्हें गांधी जी से कितनी चिढ़ है। क्या आप इन्हें भी 'दिल से माफ' नहीं कर पाएंगे?'
.@narendramodi जी, ये वीडियो देखिए.आपकी पार्टी के नेता जो आपको अपना आदर्श मानते हैं, उन्हें गांधी जी से कितनी चिढ़ है.क्या आप इन्हें भी 'दिल से माफ' नहीं कर पाएंगे? https://t.co/VPgvKV1JIB pic.twitter.com/EfiTmVHqtY
— Congress (@INCIndia) December 26, 2024
लालू यादव ने लगाया महिला विरोधी होने का आरोप
इस घटना पर कांग्रेस के अलावा आरजेडी के मुखिया लालू यादव ने भी बीजेपी सरकार को घेरा। उन्होंने बीजेपी पर महिला विरोधी होने का आरोप लगाया। आरजेडी सुप्रीमो ने लिखा, 'संघियों और भाजपाइयों को 'जय सियाराम, जय सीताराम' के नाम और नारे से शुरू ही नफरत है क्योंकि उसमें माता सीता का जयकारा है। ये लोग शुरू से ही महिला विरोधी हैं और 'जय श्री राम' के नारे के साथ आधी आबादी महिलाओं का भी अपमान करते हैं।'
Created On :   26 Dec 2024 6:35 PM IST