मध्यप्रदेश: क्यूआर कोड स्कैन कर पढ़ सकेंगे बजट ,जनता के हाथ मोहन सरकार का बजट

- 4 लाख करोड़ से अधिक का होगा बजट
- बजट सत्र की तैयारियों को लेकर सीएम ने की समीक्षा
- 2 मार्च को वित्त मंत्री और डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा बजट पेश करेंगे
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 10 मार्च से आरंभ हो रहा है। मोहन सरकार के डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा 2025-26 का बजट 12 मार्च को विधानसभा में पेश करेंगे। विधानसभा में पेश होना वाले इस बजट की खासियत होगी कि इस बजट को आम आदमी भी पढ़ सकता है। मोहन सरकार ने बजट पढ़ने के लिए जनता के हाथों में सौंप दिया है। विधानसभा सत्र की शुरुआत 10 मार्च से होगी, पहले दिन राज्यपाल मंगूभाई पटेल का अभिभाषण होगा। 11 मार्च को राज्य सरकार आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश करेगी जबकि वित्त मंत्री और डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा 12 मार्च को बजट पेश करेंगे।
वित्त विभाग के अधिकारियों के मुताबिक सरकार के बजट को पढ़ने के लिए एक क्यूआर कोड स्कैन करना होगा, इसके बाद आपके मोबाइल पर विधानसभा में पेश किया गया बजट खुल जाएगा। जनता को सरकार के सभी डिपार्टमेंट की वेबसाइट पर यह क्यूआरकोड उपलब्ध होगा, जो बजट भाषण समाप्त होने के बाद उपलब्ध होगा। राज्य की जनता को पहली बार क्यूआर कोड से बजट की कॉपी पढ़ने की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इससे लोग सरकार की इनकम, खर्च और विभागों को मिलने वाले फंड के बारे में आसानी से जानकारी हासिल कर सकेंगे।
आपको बता दें मोहन यादव सरकार का 2025-26 का बजट सत्र शुरु होने के दो दिन बाद 12 मार्च को पेश होगा। डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा की ओर से यह बजट पेश किया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार इस बार का बजट 4 लाख करोड़ से अधिक हो सकता है। इस बजट की खासियत रहेगी कि बजट सत्र में सरकार उज्जैन में 2028 में होने वाले सिंहस्थ महाकुंभ के लिए विशेष प्रावधान कर सकती है। इसके अलावा भी कई अन्य बड़ी घोषणाएं हो सकती हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बजट सत्र की तैयारियों को लेकर बीते दिन शुक्रवार को मुख्यमंत्री निवास में समीक्षा बैठक की।
Created On :   8 March 2025 4:43 PM IST