पंजाब सियासत: भगवंत मान सरकार के तीन साल पूरा होने पर बीजेपी ने किया विरोध प्रदर्शन, कहा - 'पूरे नहीं किये जनता से किए वादे'

डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। पंजाब की भगवत मान सरकार ने 16 मार्च 2025 को अपने तीन साल पूरे किए। इस मौके पर बीजेपी ने राज्य भर में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान पटियाला में भी एक बड़ा प्रदर्शन आयोजित किया गया। इस प्रदर्शन में पंजाब बीजेपी के कई वरिष्ठ नेताओं के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की बेटी जय इंदर कौर ने भी हिस्सा लिया।
वादे पूरा करने में नाकाम रही सरकार
जय इंदर कौर ने सरकार की नीतियों पर तीखी आलोचना करते हुए कहा कि पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार ने जो वादे किए थे, उन्हें पूरा नहीं किया। उन्होंने कहा, "महिलाओं को 1000 रुपये देने का वादा किया गया था, जो अब तक पूरा नहीं हुआ। साथ ही, पंजाब की आर्थिक और कानूनी स्थिति भी बिगड़ चुकी है।"
उन्होंने यह भी कहा कि सरकार ने जो दावा किया था कि वह पंजाब में कानून-व्यवस्था को दुरुस्त करेगी, वह सिर्फ एक झूठ था। आज पंजाब में चोरी, डकैती और अपराध की घटनाएं बढ़ रही हैं। यह सरकार बुरी तरह असफल साबित हुई है।
नशे के खिलाफ सिर्फ दिखावा कर रही सरकार
जय इंदर कौर ने आगे आरोप लगाया कि युवा नशे की चपेट में हैं और सरकार नशे के खिलाफ सिर्फ दिखावा कर रही है। पंजाब में नशा बेचने वालों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है। केवल कुछ एक लोगों के घर तोड़े जा रहे हैं, जबकि असली अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं।
चरमराई कानून व्यवस्था
भाजपा नेता ने कहा कि पिछले छह महीनों में पंजाब में 10 से 15 बम धमाके हो चुके हैं और मुख्यमंत्री भगवंत मान के दावे के बावजूद पंजाब की कानून-व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा चुकी है। कभी ऐसा नहीं देखा कि थानों में बम धमाके हो रहे हैं, अदालतों पर ग्रेनेड फेंके जा रहे हैं और धार्मिक स्थानों पर हमले हो रहे हैं। क्या सरकार सच में कानून-व्यवस्था को संभाल पा रही है या नहीं। पंजाब की स्थिति पिछले तीन वर्षों सबसे निचले स्तर पर पंहुच गई है।
Created On :   17 March 2025 1:34 AM IST