पीएम मोदी ने कहा - 2030 से पहले टीबी जीत हासिल करेगा भारत

पीएम मोदी ने कहा - 2030 से पहले टीबी जीत हासिल करेगा भारत
  • हम 2030 से पहले टीबी उन्मूलन हासिल करने की राह पर हैं- पीएम
  • लोगों की भागीदारी से 2030 से पहले टीबी खत्म हो जाएगा- पीएम

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि भारत के लोगों की भागीदारी से 2030 की वैश्विक समय सीमा से पहले टीबी खत्म हो जाएगा। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जी-20 स्वास्थ्य मंत्रियों की बैठक संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि हमें भविष्य में आने वाली स्वास्थ्य इमरजेंसी के लिए भी तैयार रहना होगा।

जी-20 स्वास्थ्य मंत्रियों की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा हम 2030 से पहले टीबी उन्मूलन हासिल करने की राह पर हैं। मोदी ने कहा कि हमने देश के लोगों से टीबी उन्मूलन के लिए नि-क्षय मित्र या मित्र बनने का आग्रह किया है। इसके तहत लगभग 1 मिलियन मरीजों को गोद लिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि भारत का लक्ष्य सभी के लिए किफायती स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराना है, क्योंकि स्वास्थ्य ही जीवन का आधार है। मोदी ने कहा, “स्वास्थ्य ही परम धन है। अच्छे स्वास्थ्य से हर कार्य पूरा किया जा सकता है।''पीएम मोदी ने कोरोना वायरस महामारी को याद करते हुए लोगों से अपील की है कि वह भविष्य में आने वाली स्वास्थ्य इमरजेंसी के लिए तैयार रहे।

उन्होंने कहा, कोविड 19 के समय की तरह ही किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहें। उन्होंने कहा, ''डिजिटल समाधान और नवाचार हमारे प्रयासों को न्यायसंगत व समावेशी बनाने के उपयोगी साधन हैं। यह आज की परस्पर जुड़ी दुनिया में विशेष रूप से महत्वपूर्ण हैं।''

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   19 Aug 2023 2:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story