बयान पर आमने-सामने: सीएम नीतीश के जनसंख्या नियंत्रण वाले बयान पर पीएम मोदी का वार, कहा - ऐसे नेता माताओं-बहनों का भला कैसे कर सकते हैं?
डिजिटल डेस्क, भोपाल। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस वक्त अपने विवादित बयान को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं। मंगलवार को बिहार विधानसभा में सीएम नीतीश ने जनसंख्या नियंत्रण के सवाल पर महिलाओं को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी। हालांकि, बाद में सीएम ने मीडिया के सामने अपने बयान को लेकर माफी भी मांगी। इसके बावजूद बीजेपी के नेता उनका जमकर विरोध कर रहे हैं। इधर, मध्यप्रदेश में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम नीतीश के बयान पर जमकर वार किया। गुना में चुनावी जनसभा को संबोधित करने के दौरान पीएम मोदी ने बिहार के सीएम की ओर इशारा करते हुए कहा, " INDI गठबंधन के एक बड़े नेता ने कल विधानसभा के अंदर महिलाओं के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। उन्हें शर्म नहीं है। INDI गठबंधन के किसी भी नेता ने इसके खिलाफ एक शब्द भी नहीं कहा। जो लोग महिलाओं के बारे में ऐसा सोचते हैं, क्या वे आपके लिए कुछ अच्छा कर सकते हैं? "
सीएम नीतीश के बयान पर पीएम ने आगे कहा, 'जो INDI अलयांस का झंडा लेकर घूम रहे हैं, जो देश की वर्तमान सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए भांति-भांति के खेल कर रहे हैं, उन्होंने विधानसभा के अंदर जिस सभा में माताएं-बहनें भी मौजूद थीं, कोई कल्पना नहीं कर सकता है ऐसी भाषा में भद्दी बातें कीं। शर्म नहीं है उनको।'
पीएम ने इंडिया गठबंधन को घेरा
पीएम मोदी ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार के अलावा इंडिया गठबंधन में मौजूद नेताओं को भी जमकर घेरा । उन्होंने कहा कि, 'INDI अलायंस का एक भी नेता माताओं-बहनों के भयंकर अपमान के खिलाफ एक शब्द बोलने को तैयार नहीं। जो माताओं-बहनों के प्रति यह दृष्टीकोण रखते हैं, वे क्या आपका भला कर सकते हैं, आपकी इज्जत बता सकते हैं? वह आपका सम्मान कर सकते हैं? क्या वह आपका गौरव कर सकते हैं? कैसे दुर्भाग्य आया है इस देश का? कितने नीचे गिरोगे? दुनिया में देश की बेइज्जती करा रहे हो।'
गौरतलब है कि, मंगलवार को बिहार विधानसभा में सीएम नीतीश ने शिक्षित महिलाओं का पति से यौन संबंध बनाने को लेकर अश्लील टिप्पणी की थी। इस बयान के बाद से ही बीजेपी बिहार के सीएम को आड़े हाथों लेने में लगी हुई है। उन्होंने नीतीश कुमार से सीएम पद से इस्तीफा देने तक की मांग रख दी है। वहीं, सीएम नीतीश का महिलाओं को लेकर कहीं बात पर महिला आयोग ने बिहार विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिख कर सीएम पर कार्यवाही करने को कहा है। हालांकि, सीएम नीतीश के माफी मांगे जाने के बाद भी उनके खिलाफ विरोध खत्म होता नजर नहीं आ रहा है।
Created On :   8 Nov 2023 8:30 PM IST