बजट सत्र: 'अरविंद केजरीवाल शातिर अपराधी, गुनाह करने के बाद...', वीरेंद्र सचदेवा ने पूर्व सीएम पर साधा निशाना, पीएम मोदी के बयान का किया समर्थन

अरविंद केजरीवाल शातिर अपराधी, गुनाह करने के बाद..., वीरेंद्र सचदेवा ने पूर्व सीएम पर साधा निशाना, पीएम मोदी के बयान का किया समर्थन
  • पीएम मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान विपक्ष को घेरा
  • शीशमहल विवाद को लेकर केजरीवाल पर साधा निशाना
  • वीरेंद्र सचदेवा और हर्ष मल्होत्रा ने किया पीएम के बयान का समर्थन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान विपक्ष पर तीखा हमला किया। उन्होंने नाम लिए बगैर गांधी परिवार, कांग्रेस पार्टी, अरविंद केजरीवाल और अन्य विपक्षी दलों पर निशाना साधा। प्रधानमंत्री नाम लिए बगैर केजरीवाल का जिक्र करते हुए कहा, 'पहले अखबारों की हेडिंग होती थी, इतने लाख के घोटाले। 10 साल हो गए ये घोटाले न होने से भी लाखों करोड़ रुपए बचे हैं। जो जनता की सेवा में लगे। हमने पैसों का इस्तेमाल शीशमहल बनाने में नहीं किया, देश बनाने में किया है।'

'वीआईपी कल्चर ले रहे हैं केजरीवाल'

पीएम मोदी के इस बयान का समर्थन करते हुए भाजपा सांसद हर्ष मल्होत्रा ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार संसद के अंदर शीश महल को लेकर केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा। यह कोई लड़ाई की बात नहीं, बल्कि सच्चाई है। यह वह पार्टी थी जो भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन करके राजनीति में आई थी और दिल्ली की जनता को यह समझा रही थी कि हम भ्रष्टाचार के खिलाफ हैं, हम लोग कट्टर ईमानदार लोग हैं। अब यह सब बातें इनकी धराशाई होती चली जा रही हैं।'

उन्होंने आगे कहा, 'यह जो कहते थे कि हम वीआईपी कल्चर नहीं लेंगे, हम बंगला नहीं लेंगे, गाड़ी नहीं लेंगे, इन्होंने सब बातें की हैं। अरविंद केजरीवाल ने चार बड़े-बड़े बंगलों को तोड़कर मुख्यमंत्री का एक बंगला बनाया, करोड़ों रुपए खर्च किए गए, 52 करोड़ रुपये उसके रखरखाव में खर्च किए गए। दूसरी तरफ मोदी जी की सरकार ने 13 करोड़ शौचालय बनाए हैं और लगभग इतने ही आवास बनाकर दिए हैं गरीबों को। अरविंद केजरीवाल की मानसिकता देखिए, वह दिल्ली वालों की चिंता किए बिना ही खुद अपने लिए मकान बना रहे हैं, वीआईपी कल्चर ले रहे हैं। यह बेसिक मानसिकता में फर्क है भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के नेताओं में।'

'अरविंद केजरीवाल शातिर अपराधी'

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, 'अरविंद केजरीवाल शातिर अपराधी हैं। गुनाह करने के बाद जब उनको लगता है कि वह पकड़े जाएंगे तो एक स्क्रिप्ट लिखते हैं। अरविंद केजरीवाल को मालूम है क‍ि दिल्ली की जनता उनको दौड़ा रही है, उनकाे हार स्पष्ट दिखाई दे रही है, वह झूठ और अनर्गल आरोप लगा रहे हैं। अरविंद केजरीवाल अपनी संभावित हार को देखकर बौखला गए हैं, अब दिल्ली के मतदाताओं को मतदान करने से रोकने की कोशिश कर रहे हैं।'

Created On :   5 Feb 2025 1:40 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story