National Herald Case: राहुल और सोनिया की बढ़ीं मुश्किलें, नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी का बड़ा एक्शन, कोर्ट में दाखिल की चार्टशीट

- नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी का बड़ा एक्शन
- सोनिया और राहुल समेत अन्य लोगों के खिलाफ दाखिल की चार्टशीट
- 25 अप्रैल को हुई सुनवाई की ताऱीख तय
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने उनके और ओवरसीज कांग्रेस के प्रमुख सैम पित्रोदा के खिलाफ दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट में चार्टशीट दाखिल की है। ईडी ने चार्टशीट में सुमन दुबे व अन्य लोगों के नाम भी शामिल किए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक प्रॉसिक्यूशन कंप्लेंट (चार्जशीट) पर सुनवाई की ताऱीख 25 अप्रैल तय की गई है।
क्या नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामला?
नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामला इंडियन लिमिटेड, एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड और नेशनल हेराल्ड न्यूज पेपर के बीच लेनदेन से संबंधित है। ईडी का आरोप है कि कांग्रेस के सीनियर लीडर्स ने पार्टी फंड का यूज निजी लाभ के लिए उपयोग किया और एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड यानी एजेएल की संपत्ति को निजी कंपनी यंग इंडियन में ट्रांसफर करवा दिया।
जांच एजेंसी ने अपनी जांच में पाया कि यंग इंडियन में कांग्रेस के आला नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी की 76 प्रतिशत पार्टनरशिप है। वहीं ईडी के इस एक्शन पर कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होने इस कार्रवाई को बदले की राजनीति करार दिया है। जयराम रमेश ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, "नेशनल हेराल्ड की संपत्ति जब्त करना कानून के शासन का मुखौटा पहने हुए राज्य प्रायोजित अपराध है। सोनिया गांधी, राहुल गांधी और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करना प्रधानमंत्री और गृह मंत्री की ओर से बदले की राजनीति और धमकी के अलावा कुछ नहीं है। कांग्रेस और उसका नेतृत्व चुप नहीं रहेगा. सत्यमेव जयते।"
Created On :   15 April 2025 6:35 PM IST