ओडिशा: पूर्व सीएम बीजू पटनायक की मूर्ति को कुछ बदमाशों ने लगाई आग, सरकार ने पुलिस को दिए कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश

पूर्व सीएम बीजू पटनायक की मूर्ति को कुछ बदमाशों ने लगाई आग, सरकार ने पुलिस को दिए कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश
  • बोलनगीर में बीजू बाबू के स्टैच्यू को लगाई आग
  • घटना से इलाके में फैला तनाव, बीजेपी पर भड़की बीजेडी
  • अमर पटनायक ने कहा लीगेसी मिटाने की कोशिश

डिजिटल डेस्क, भुवनेश्वर। ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री बीजू पटनायक की एक मूर्ति में कुछ बदमाशों ने आग लगा दी गई, इससे इलाके में तनाव पैदा हो गया। ये पूरा मामला बोलनगीर जिले के पटनागढ़ कस्बे का बताया जा रहा है। जहां आज मंगलवार 15 अप्रैल को पूर्व मुख्यमंत्री बीजू पटनायक की एक मूर्ति को आग के हवाले कर दिया था। हालांकि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने माहौल को संभाला। लेकिन मूर्ति में आग के मामले में पूरे ओडिशा में सियासी रूप से तूल पकड़ लिया है।

बीजू जनता दल (बीजद), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) और अन्य वाम दलों के अलावा राज्य के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने भी घटना की कड़ी निंदा की। बीजू जनता दल के पूर्व विधायक सरोज कुमार मेहर ने प्रतिमा स्थापित करने का प्रयास किया, तो ब्राह्मणों ने विरोध किया था।

बीजद ने बीजेपी की सत्ता पर आरोप लगाते हुए कहा है कि बीजू पटनायक के निशान मिटाने को कोशिश कर रही है। उस प्रतिमा में आग लगाई जिस प्रतिमा का अभी अनावरण नहीं किया गया था। उसे पॉलीथीन से ढंककर रखा गया था। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, जब बीजद के पूर्व विधायक प्रतिमा लगाने का प्रयास किया था, तब भी इसका विरोध हुआ था। कुछ स्थानीय लोगों ने पटनागढ़ के के ब्लॉक चौक पर भगवान परशुराम की मूर्ति लगाने के लिए धरना भी दिया था।

बीजू जनता दल ने आग की घटना के बाद बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बीजेडी नेताओं का साफ कहना है कि भाजपा सरकार सत्ता में आने के बाद बीजू पटनायक के नाम पर बने संस्थानों को निशाना बना रही है। उनके नाम पर चल रही सरकारी योजनाओं को बदला जा रहा है। अब उनके राजनीतिक पहचान को मिटाने की गंदी हरकत की जा रही है।

Created On :   15 April 2025 7:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story