Bihar Assembly Election: 'जनता मालिक है सब जानती है..नीतीश कुमार ही हैं सीएम फेस..', तेजस्वी यादव के बयान पर निशांत कुमार का पलटवार

- बिहार में इस साल ही होंगे विधानसभा चुनाव
- सीएम फेस को लेकर गरमाई सूबे की सियासत
- तेजस्वी यादव के बयान पर निशांत कुमार ने दी तीखी प्रतिक्रिया
डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। इस सियासी रण को जीतने के लिए सभी दलों ने तैयारियां शुरु कर दी हैं। इस बीच सत्ताधारी एनडीए गठबंधन से सीएम फेस को लेकर सियासत गरमाई हुई है। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने हाल ही में बयान दिया था कि नीतीश कुमार इस बार एनडीए की ओर से सीएम फेस नहीं होंगे।
उनके इस बयान को निशांत कुमार ने नकार दिया है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ही बिहार के अगले सीएम होंगे। इसके साथ ही निशांत ने बिहार की जनता से अपने पिता को साल 2010 की तरह जिताने की अपील की।
उन्होंने मंगलवार को राजधानी पटना में मीडिया से बात करते हुए निशांत कुमार ने कहा, 'मेरे पिताजी बिल्कुल स्वस्थ हैं। एनडीए की सरकार बनेगी। अमित शाह अंकल ने कहा है कि पापा ही सीएम चेहरा होंगे। कोई संशय नहीं है।' उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पहले जब अमित शाह बिहार आए थे तो उन्होंने कहा था कि चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। वहीं सम्राट चौधरी की ओर से भी कहा गया है कि नीतीश कुमार उनके साथ बीते 15 साल से हैं और वे ही सीएम पद के उम्मीदवार होंगे।
विपक्ष के द्वारा नीतीश कुमार की सेहत पर बार-बार उठाए जा रहे सवालों को लेकर भी निशांत ने दी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि उनके पिता पूरी तरह स्वस्थ हैं। वे चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे भी।
बता दें कि सीएम फेस को लेकर मच रहे बवाल के पीछे हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी का बयान है। यह बयान उन्होंने कुछ दिनों पहले दिल्ली में महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती पर आयोजित राष्ट्रीय जागृति महासम्मेलन के दौरान दिया था। उन्होंने कहा था कि बिहार में सम्राट चौधरी के नेतृत्व में विजय पताका फहराई जाएगी। उनके इस बयान से बिहार की सियासत गरमा गई थी। उनके इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए जेडीयू की ओर से कहा गया था कि चुनाव नीतीश कुमार की लीडरशिप में ही लड़ा जाएगा। वहीं विपक्ष की ओर से सीएम सैनी के बयान पर कहा गया था कि बीजेपी नीतीश कुमार को किनारे करने की कोशिश कर रही है।
वहीं जब मामला आगे बढ़ा तो डैमेज कंट्रोल करने के लिए डिप्टी सीएम बिहार बीजेपी के बड़े नेता सम्राट चौधरी आगे आए। उन्होंने कहा था कि नीतीश कुमार पहले भी सीएम थे, आज भी हैं और आगे भी रहेंगे।
Created On :   15 April 2025 4:58 PM IST