जम्मू कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा कब?: अमित शाह के दौरे के बाद CM उमर अब्दुल्ला का बयान, कहा - 'मैं अभी भी उम्मीद लगाए बैठा हूं कि...'

अमित शाह के दौरे के बाद CM उमर अब्दुल्ला का बयान, कहा - मैं अभी भी उम्मीद लगाए बैठा हूं कि...
  • जम्मू कश्मीर को मिलेगा पूर्ण राज्य का दर्जा
  • सीएम उमर अब्दुल्ला ने मीडिया से की चर्चा
  • वक्फ कानून को लेकर भी चर्चा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश के कई राज्यों में वक्फ कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है। इस बीच मंगलवार को जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला का वक्फ कानून पर बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि इस वक्फ बिल को हमारी तरफ से नहीं लाया गया था। ये वक्फ बिल देश की सरकार और संसद से पास हुआ है। जम्मू कश्मीर की हुकूमत इस पर क्या जवाब देती? अब हम अदालत गए हैं। सुप्रीम कोर्ट में अलग-अलग पार्टियों ने अपनी बात रखी है जिसमें नेशनल कॉन्फ्रेंस भी शामिल है। अब देखते हैं सुप्रीम कोर्ट का क्या फैसला आता है।

एडजर्नमेंट मोशन पर दिया बयान

इस दौरान सीएम अब्दुल्ला ने कहा, "स्पीकर साहब ने आखिरी दिन सारी बातें क्लियर कर दीं। गलती शायद उस वक्त मेंबर्स के तरफ से ये रही कि उन्होंने एडजर्नमेंट मोशन लाया। एडजर्नमेंट मोशन सिर्फ जम्मू-कश्मीर के हुकूमत के काम को लेकर लाया जाता है। क्योंकि उस वक्त हुकूमत को जवाब देना होता है। अगर ये एडजर्नमेंट मोशन एडमिट किया गया होता, हम लोग क्या जवाब देते। अगर ये रिजॉल्यूशन किसी और अंदाज में लाया गया होता तो या किसी और कानून के तहत लाया गया होता तो शायद इसको एडमिट किया जा सकता था।"

जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग पर उन्होंने कहा, "हमें तो लगता है कि मुनासिब वक्त आ गया है। विधानसभा चुनाव के बाद अब छह महीने पूरे हो गए हैं। पिछले दिनों होम मिनिस्टर जम्मू आए थे। मेरी उनसे मीटिंग हुई। अच्छी मीटिंग हुई। मैं अभी भी उम्मीद लगाए बैठा हूं कि जम्मू-कश्मीर को दोबारा रियासत का दर्जा मिल जाए।"

जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल हो - सीएम अब्दुल्ला

मालूम हो कि जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने के प्रस्ताव पर उपराज्यपाल से मंजूरी मिल चुकी है। पिछले साल अक्टूबर में कैबिनेट की बैठक में ये प्रस्ताव पारित किया गया था। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कह चुके हैं कि जम्मू-कश्मीर के राज्य का दर्जा बहाल होगा।

Created On :   15 April 2025 6:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story