आज लोकसभा में मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष लाएगी अविश्वास प्रस्ताव, मणिपुर हिंसा पर चर्चा को लेकर विपक्षी नेताओं ने दिखाई एकजुटता

आज लोकसभा में मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष लाएगी अविश्वास प्रस्ताव, मणिपुर हिंसा पर चर्चा को लेकर विपक्षी नेताओं ने दिखाई एकजुटता
  • आज लोकसभा में विपक्ष लाएंगी अविश्वास प्रस्ताव
  • मणिपुर हिंसा को लेकर विपक्ष ने केंद्र सरकार को घेरा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। संसद में मानसून सत्र के बीच 'INDIA' गठबंधन मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में हैं। विपक्षी नेताओं को मानना है कि मणिपुर हिंसा पर लंबी चर्चा के लिए अविश्वास प्रस्ताव एक बेहतर विकल्प है। ऐसा करने से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मणिपुर हिंसा को लेकर जवाब देना ही होगा।

जानकारी के मुताबिक, विपक्षी दल के नेताओं के बीच अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने को लेकर सहमति बन गई है। इसके लिए पहले से ही कम से कम 50 सदस्यों के हस्ताक्षर लेने की प्रक्रिया जारी थी। कांग्रेस नेता अंधीर रंजन चौधरी ने बताया है कि वे बुधवार को लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले हैं।

Created On :   26 July 2023 12:01 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story