सदन की सूरक्षा में चूक का मामला: भारतीय इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा एक्शन, आज फिर सदन से 49 सांसद हुए निलंबित, 17-19 दिसंबर के बीच 140 सांसद हुए सस्पेंड
- सदन में भारी हंगामा
- केंद्र सरकार के खिलाफ विपक्षी सांसदों का हल्ला बोल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सदन की सुरक्षा के चूक मामले में विपक्षी सांसदों का लोकसभा में हंगामा किया। जिसकी वजह से लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित कर दी। बीते दिन इसी मामले पर विपक्षी सांसद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से जवाब मांग रहे थे। जिसको देखते हुए ओम बिरला ने 33 विपक्षी सांसदों को सदन के पूरे शीतकालीन सत्र के लिए निलंबित कर दिया था। अब इसी मामले में तमाम विपक्षी दलों के सदस्यों ने सदन के परिसर में मौजूद गांधी प्रतिमा के सामने धरना प्रदर्शन किया और सरकार के प्रति अपना रोष जताया। इस प्रदर्शन में राहुल गांधी भी मौजूद रहें।
दोनों सदन यानी राज्यसभा एवं लोकसभा से अब तक 92 सांसद निलंबित हो चुके हैं। निलंबित सांसदों का कहना है कि, सरकार तानाशाही कर रही है वो सदन में विपक्ष को बैठने देना नहीं चाहती है इसलिए अब तक इतने सांसदों को सदन से बाहर निकाल चुके हैं।
Live Updates
- 19 Dec 2023 11:38 AM IST
सदस्यों ने किया विरोध प्रदर्शन
विपक्षी सांसदों ने अपने निलंबन पर संसद के मकर द्वार पर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
- 19 Dec 2023 11:29 AM IST
बीजेपी पर बरसे सपा सांसद रामगोपाल यादव
समाजवादी पार्टी सांसद रामगोपाल यादव ने कहा, "जिस तरीके संसद सदस्यों को निलंबित किया जा रहा है, उससे यह लगता नहीं है कि उनके दिमाग में विपक्ष का कोई औचित्य है। जो लोग कह रहे हैं कि INDIA गठबंधन में दम नहीं रहा वे मूर्खों के स्वर्ग में रह रहे हैं।"
- 19 Dec 2023 11:28 AM IST
लोगों की डरा रही है बीजेपी- खड़गे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सदन की चूक और सांसदों के निलंबन पर कहा, "पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह देशभर में दौरे कर रहे हैं लेकिन सदन में नहीं आ रहे। ये सदन की गरिमा का अपमान है। बहुत सारे सांसदों को लोकसभा और राज्यसभा अध्यक्ष ने निलंबित किया है, देश के इतिहास में पहली बार इतने सांसदों को निलंबित किया गया है। लोगों को डराकर लोकतंत्र खत्म करना चाहते हैं।"
- 19 Dec 2023 11:26 AM IST
लोकसभा की कार्यवाही स्थगित
विपक्षी सांसदों के हंगामे की वजह से लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12:00 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
- 19 Dec 2023 11:25 AM IST
विपक्षी सांसदों का विरोध प्रदर्शन
संसद से सांसदों के निलंबन और संसद सुरक्षा चूक की घटना को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, एनसीपी प्रमुख शरद पवार समेत तमाम विपक्षी सांसदों ने गांधी प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन किया।
Created On :   19 Dec 2023 11:21 AM IST