बिहार: नीतीश कुमार के वादे पर ठहाका लगाकर हंसते दिखे पीएम मोदी, डबल इंजन सरकार के दावे के साथ बिहार में चुनावी हुंकार
- चुनाव प्रचार के लिए बिहार पहुंचे मोदी
- औरंगाबाद में कई परियोजनाओं का किया उद्घाटन
- सीएम नीतीश भी रहे मौजूद
डिजिटल डेस्क, औरंगाबाद। लोकसभा चुनाव में अब कुछ दिन का समय बचा है। निर्वाचन आयोग जल्द ही चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है। ऐसे में सभी दलों ने इस महामुकाबले के अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। पीएम नरेंद्र मोदी भी देश के अलग-अलग राज्यों में एक-एक बाद एक चुनावी दौरे कर रहे हैं। इसी क्रम में वो आज बिहार के औरंगाबाद पहुंचे, जहां उन्होंने कई परियोजनाओं का उद्धाटन किया। इस दौरान मंच पर उनके साथ राज्य के सीएम नीतीश कुमार भी मौजूद रहे।
अपने भाषण के दौरान नीतीश ने कुछ ऐसा कहा जिससे वहां मौजूद अन्य लोगों के साथ प्रधानमंत्री मोदी भी ठहाका लगाकर हंसने लगे। नीतीश ने पीएम को संबोधित करते हुए कहा, "आप जो आए हैं यहां, ये हम लोगों के लिए बहुत खुशी की बात है, आप पहले आए थे और इधर हम गायब हो गए थे। हम आपको आश्वस्त करते हैं कि अब इधर-उधर होने वाले नहीं हैं। हम रहेंगे आप ही के साथ।"
इसके बाद नीतीश ने कहा, "आज बहुत खुशी की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार की धरती पर पधारे हैं। मुझे बहुत खुशी है कि आप सभी लोगों ने लाखों की संख्या में यहां आकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया है। मैं मोदी जी को बधाई देता हूं।"
पीएम ने आरजेडी और कांग्रेस पर साधा निशाना
वहीं अपने भाषण में पीएम मोदी ने आरजेडी, कांग्रेस और उनके सहयोगी दलों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, "बिहार ने एक बार फिर डबल इंजन की रफ्तार भी पकड़ ली है। इसलिए बिहार इस समय पूरे उत्साह में भी है और आत्मविश्वास से भी भरा हुआ है। आपके चेहरों की ये चमक बिहार को लूटने का सपना देखने वालों के चेहरों पर हवाईयां उड़ा रही है।" उन्होंने आगे कहा, "एक वो दौर था जब बिहार के लोग अपने ही घरों से निकलने में डरते थे। एक ये दौर है जब बिहार में पर्यटन की संभावनाएं विकसित हो रही हैं। बिहार को वंदे भारत और अमृत भारत जैसी आधुनिक ट्रेनें मिली हैं। अमृत स्टेशनों का विकास किया जा रहा है। बिहार में जब पुराना दौर था। राज्य को अशांति, असुरक्षा और आतंक की आग में झोंक दिया गया था। बिहार के युवाओं को प्रदेश छोड़कर पलायन करना पड़ा।"
Created On :   2 March 2024 4:27 PM IST