नौ सौ चूहे खाए बिल्ली चली हज को! मल्लिकार्जुन खरगे ने मोदी सरकार के बजट पर किया कटाक्ष, गिनाई ये 12 खामियां

नौ सौ चूहे खाए बिल्ली चली हज को! मल्लिकार्जुन खरगे ने मोदी सरकार के बजट पर किया कटाक्ष, गिनाई ये 12 खामियां

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। संसद में शनिवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी 3.0 का लगातार आठवां बजट पेश किया। केंद्र सरकार के बजट पर विपक्ष जमकर कटाक्ष कर रहा है। विपक्ष ने मोदी सरकार के बजट में कई सारी खामियां निकाली है। इस बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि पूरा देश महंगाई और बेरोजगारी की समस्या से जूझ रहा है, पर मोदी सरकार झूठी तारीफ बटोरने पर उतारू है। इस दौरान बजट पर खरगे ने कहा कि एक मुहावरा इस बजट पर बिलकुल सटीक बैठता है "नौ सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को चली।"

मोदी 3.0 के बजट 2025 प कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में मोदी सरकार ने मिडिल क्लास परिवारों से 54.18 लाख करोड़ रुपये का इनकम टैक्स वसूला है। अब वह 12 लाख तक की जो छूट दे रहें हैं। उसके हिसाब से वित्त मंत्री खुद कह रहीं हैं कि साल में 80,000 रुपये की बचत होगी। जो हर महीने मात्र ₹6,666 के करीब रहेगी। मल्लिकार्जुन ने कहा कि पूरा देश महंगाई और बेरोजगारी की समस्या से जूझ रहा है, पर मोदी सरकार झूठी तारीफ बटोरने पर उतारू है।

मोदी सरकार के बजट की खरगे ने गिनाई खामियां

इस संबंध में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन ने एक्स पर ट्वीट किया। उन्होंने कहा कि इस घोषणावीर बजट में अपनी खामियां छिपाने के लिए मेक इन इंडिया को नेशनल मैन्युफैक्चरिंग मशीन बना दिया गया है। उन्होंने अन्य घोषणाओं का जिक्र भी किया।

1- युवाओं के लिए कुछ नहीं है।

2- नरेंद्र मोदी ने कल वादा किया था कि इस बजट में महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए वो बड़ा कदम उठाएंगे, पर बजट में कुछ ऐसा नहीं निकला।

3- किसानों की आय दोगुना करने के लिए कोई रोड मैप नहीं है। खेती के सामान पर GST दर में कोई रियायत नहीं दी गई।

4- दलित, आदिवासी, पिछड़े वर्ग, गरीब और अल्पसंख्यक बच्चों के स्वास्थ्य, शिक्षा, स्कॉलरशिप की कोई योजना नहीं।

5- प्राइवेट इनवेस्टमेंट कैसे बढ़ाना है, उसके लिए कोई रिफॉर्म का कदम नहीं है।

6- एक्सपोर्ट और टैरिफ पर दो चार सतही बातें कहकर अपनी विफलताओं को छिपाया गया है।

7- गरीब की आय को बढ़ाने के लिए कुछ नहीं किया गया है।

8- लगातार गिरते कंजप्शन पर एक भी कदम नहीं उठाया गया है।

9- आसमान छूती महंगाई के बावजूद मनरेगा का बजट वही का वही है. श्रमिकों को आय बढ़ाने के लिये कुछ नहीं किया गया।

10- जीएसटी के मल्टीपल रेट्स में कोई सुधार की बात नहीं की गई है।

11- बेरोजगारी को कम करने के लिए, नौकरियां बढ़ाने की कोई बात नहीं की गई।

12- स्टार्टअप इंडिया, स्टैंडअप इंडिया, स्किल इंडिया, ये सभी योजनाएं बस घोषणा साबित हुईं।

Created On :   1 Feb 2025 7:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story