योगी ने कहा, अखिलेश यादव अपर्णा से बहस करके देख लें, चाचा शिवपाल जो रटाते हैं वही बोलते हैं

Yogi said, see Akhilesh Yadav after arguing with Aparna, uncle Shivpal speaks what he memorizes
योगी ने कहा, अखिलेश यादव अपर्णा से बहस करके देख लें, चाचा शिवपाल जो रटाते हैं वही बोलते हैं
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 योगी ने कहा, अखिलेश यादव अपर्णा से बहस करके देख लें, चाचा शिवपाल जो रटाते हैं वही बोलते हैं

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दो चरणों की वोटिंग हो चुकी है। आगामी 20 फरवरी को तीसरे चरण का मतदान होगा। सभी राजनीतिक दल आने वाले चरणों के मतदान को मद्देनजर रखते हुए चुनावी प्रचार में पसीना बहा रहे हैं। इस वक्त यूपी के सियासत में हर दिन राजनीतिक दलों में बयानबाजी और आरोप प्रत्यारोप का जुबानी जंग चल रहा है। सभी दलों के बडे़ नेता टीवी चैनलों पर भी अपने विरोधियों को घेरते हुए नजर आ रहे हैं।

इसी कड़ी में गुरूवार को आजतक न्यूज चैनल पर योगी आदित्यनाथ साक्षात्कार के दौरान पूरे जोश में दिखे और अखिलेश यादव पर हमलावर रहे। सीएम योगी सपा और कांग्रेस पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि सपा के राज में गुंडो का बोलबाला था। आज भाजपा सरकार में सभी लोग सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में यूपी की भाजपा सरकार ने विकास किया है। योगी ने आगे कहा कि सपा में सबसे योग्य सदस्य अपर्णा यादव को हम ले आये हैं।

गौरतलब कि हाल ही में मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने भाजपा का दामन था। जिसके बाद यूपी की सियासत में हलचल सी मच गई थी। माना जाता है कि बीजेपी ने सपा में बहुत बड़ी सेंधमारी की है और अपर्णा यादव को पार्टी में शामिल कर सपा को बड़ा झटका दिया है। 

अखिलेश को योगी की चुनौती

योगी आदित्यनाथ आज तक न्यूज चैनल पर इंटरव्यू के दौरान अखिलेश यादव को चुनौती भी दिया और कहा कि वो मुलायम सिंह यादव की छोटी बहु अपर्णा यादव से बहस करके देख लें। योगी ने आगे कहा कि अपर्णा टिकट के लिए भाजपा नहीं ज्वॉइन की थी, पार्टी ने उन्हें टिकट भी नहीं दिया है। पूरे इंटरव्यू के दौरान योगी सपा प्रमुख अखिलेश पर आक्रामक दिखे। 

अखिलेश रटकर बोलते हैं

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि खिलेश यादव के चेहरे की हवा उड़ी है लेकिन उन्हें जमीनी हकीकत मालूम नहीं है। आगे उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव वही बोलते हैं, जो उनके चाचा शिवपाल सिंह यादव उन्हें रटाते हैं। 

करहल में अखिलेश को मिलेगी मुंहतोड़ जवाब

योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें करहल सीट से करारी शिकस्त मिलेगी। योगी ने कहा कि शिवपाल पर हलमवार दिखे  और कहा कि चाचा व भतीजा को जमीनी हकीकत मालूम नहीं है। योगी ने कहा  कि गजवा-ए-हिन्द का सपना कयामत तक नहीं पूरा होगा। मैं भगवा पहनता हूं लेकिन किसी पर थोपता नहीं। गुरूवार को योगी आदित्यनाथ पूरे झ जोश में दिखे और विपक्षी पार्टियों को निशाना बनाया। 

Created On :   17 Feb 2022 11:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story