प्रयागराज शूटआउट पर गरमाई यूपी की सियासत, सपा ने कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पर साधा निशाना, योगी ने किया पलटवार

UP politics heats up on Prayagraj shootout, SP targets law and order, Yogi retaliates
प्रयागराज शूटआउट पर गरमाई यूपी की सियासत, सपा ने कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पर साधा निशाना, योगी ने किया पलटवार
यूपी सियासत प्रयागराज शूटआउट पर गरमाई यूपी की सियासत, सपा ने कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पर साधा निशाना, योगी ने किया पलटवार

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। प्रयागराज के बहुचर्चित हत्याकांड पर यूपी की सियासत गरमा गई है। दरअसल, 24 फरवरी की शाम प्रयागराज में हुए बसपा विधायक राजू पाल की हत्या के मुख्य गवाह उमेश पाल और उनके गनर की हत्या तक दी गई थी। इस हत्याकांड की गूंज आज विधानसभा तक पहुंच गई। विपक्ष के सबसे बड़े दल सपा ने राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा। वहीं इस हत्याकांड पर सीएम योगी ने विपक्ष के आरोपों का जवाब दिया।  

माफियाओं को मिट्टी में मिला दूंगा 

सीएम योगी ने राजू पाल हत्याकांड पर कहा कि, माफियाओं को मिट्टी में मिला दूंगा। उन्होंने कहा, पीड़ित परिवार के लोगों ने जिस अतीक अहमद के खिलाफ केस दर्ज कराया है वो सपा द्वारा पोषित माफिया है। इस दौरान योगी ने कहा कि हमने प्रदेश में माफियाओं की कमर तोड़ने का काम किया है। विपक्ष के आरोपों पर पलटवार करते हुए सीएम योगी ने कहा, ये माफियाओं के सरपरस्त हैं। इनके रग-रग में अपराध भरा हुआ है और इस बात को पूरा प्रदेश अच्छे से जानता है। 

सपा सरकार में अपराधियों को मिलता था संरक्षण

योगी ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि, सपा सरकार के समय प्रदेश में माफियाओं और अपराधियों का संरक्षण मिलता था। आज हमारी सरकार ने इन पर लगाम लगाने का काम किया है। उन्होंने कहा, राजू पाल हत्याकांड का आरोपी अतीक अहमद सपा द्वारा पोषित है। पहले इन्होंने इसे माला पहनाई और अब सदन में दोषारोपण कर रहे हैं। 

सीएम योगी ने आगे कहा, पहले की सरकारें जिन माफियाओं के सामने नतमस्तक होती थीं, उन्हें संरक्षण देती थीं, उन पर हमारी सरकार ने ऐसी कार्रवाई की हैं जो पूरे देश में नजीर बनी हैं। उन्होंने सपा पर माफियाओं का संरक्षण करने का आरोपा लगाते हुए कहा कि प्रयागराज हत्याकांड का दोषी इस समय राज्य से बाहर है लेकिन वह सपा के सहयोग से विधायक और बाद में सांसद तक बना। इस तरह से चोरी और सीनाजोरी नहीं चल सकती। 

बता दें कि बसपा के विधायक राजू पाल और उनकी पत्नी की साल 2005 में हत्या कर दी गई थी. उनकी हत्या में मुख्य आरोपी माफिया अतीक अहमद है जो गुजरात की एक जेल में निरुद्ध है। वर्तमान में उनकी पत्नी बीएसपी में हैं।
 

Created On :   25 Feb 2023 1:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story