उत्तरप्रदेश: केंद्रीय मंत्री और आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कई मुद्दों को लेकर मीडिया से की बात

केंद्रीय मंत्री और आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कई मुद्दों को लेकर मीडिया से की बात
  • 14 अप्रैल को डॉ. अंबेडकर जयंती पर पार्टी सदस्यता की करेंगे शुरुआत
  • वक्फ एक्ट और जातिगत जनगणना पर रखी बात
  • कानून व्यवस्था सुधारना राज्य की यूपी सरकार की जिम्मेदारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री और आरएलडी के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने मौजूदा समय के कई मुद्दों को लेकर आज मीडिया से बात की। चौधरी ने आतंकी तहव्वुर राणा से लेकर पश्चिम बंगाल में हो रही हिंसक घटनाओं के साथ ही हाल ही में बने वक्फ एक्ट और जातिगत जनगणना पर अपनी बात रखी। जयंत चौधरी ने कहा कि, पूरे देश को एनडीए की नीतियों और उनके काम पर विश्वास है। हम एआईएडीएमके के साथ मिलकर तमिलनाडु में भी एनडीए की सरकार बनाएंगे।

14 अप्रैल को डॉ. अंबेडकर जयंती को लेकर जयंत चौधरी ने कहा बाबा साहेब डॉ. अंबेडकर जी के विचारों का स्मरण करते हुए राष्ट्रीय लोकदल जयंती के उपलक्ष्य में पार्टी के सक्रिय सदस्यता अभियान का शुभारंभ करने की घोषणा की है।

आपको बता दें आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी ने आज शनिवार को कई स्टेट के नेताओं को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई। पार्टी में शामिल नेताओं में राज्यों के पूर्व विधायक, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व पूर्व जिला पंचायत सदस्य शामिल रहे। इनमें हरियाणा के चरखी दादरी के पूर्व एमएलए जगजीत सिंह सांगवान, नदबई, राजस्थान के पूर्व एमएलए जोगिंदर सिंह आवाना, तेलंगाना के पूर्व विधान परिषद सदस्य कपिलावई दिलीप कुमार, बसपा-मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष इसाम सिंह मौर्य के साथ तमाम कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

मौजूदा केंद्र सरकार का ही नतीजा है कि आतंकी राणा भारत पहुंचा। विपक्षी दल कुछ भी बोल रहे है। लेकिन ये संवेदनशील मुद्दा है। इसे लेकर उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा। पश्चिम बंगाल में हो रही हिंसा को चौधरी ने राज्य की ममता सरकार की शह पर हो रही हिंसा करार दिया। मीडिया के जातिगत जनगणना के सवाल पर चौधरी ने असहज होते हुए कहा कि यह एक जटिल मुद्दा है। चौधरी ने कहा कानून व्यवस्था सुधारना राज्य की यूपी सरकार की जिम्मेदारी है।

Created On :   12 April 2025 6:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story