जब शिवराज सिंह चौहान के हेलीकॉप्टर में बैठकर सैर करने निकले आदिवासी, यहां देखें पूरा वीडियो...
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश की तरह ही "मामा" यानी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अजब है, गजब है। आज (बुधवार) शिवराज सिंह अलीराजपुर दौरे पर थे। यहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया। लेकिन, इस बार उनके भाषण से ज्यादा चर्चा उनके हेलीकॉप्टर की हो रही है। दरअसल, मामा ने अपने हेलीकॉप्टर से आदिवासी लोगों को आसमान की सैर करा दी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने एक ट्वीट में लिखा, मेरे गरीब भाई-बहनों के चेहरों पर किसी भी प्रकार से मुस्कान आ जाये, यही मेरे लिए खुशी की बात है, इसी से मुझे आनंद मिलता है।
आज जनदर्शन के दौरान मैं अलीराजपुर के जनजातीय भाई दरियाव सिंह, मंगल सिंह, रिच्छु सिंह बघेल और जोध सिंह को साथ हेलीकॉप्टर में घुमाने लेकर गया।
मेरे गरीब भाई-बहनों के चेहरों पर किसी भी प्रकार से मुस्कान आ जाये, यही मेरे लिए खुशी की बात है, इसी से मुझे आनंद मिलता है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 15, 2021
आज जनदर्शन के दौरान मैं अलीराजपुर के जनजातीय भाई दरियाव सिंह, मंगल सिंह, रिच्छु सिंह बघेल और जोध सिंह को साथ हेलीकॉप्टर में घुमाने लेकर गया। pic.twitter.com/9yESrB8G3i
इन आदिवासी भाइयों ने की यात्रा
- दरियाव सिंह- कालीखेतर, जोबट, जिला अलीराजपुर
- मंगल सिंह, जामली, जोबट, जिला अलीराजपुर
- रिच्छु सिंह बघेल, थांदला, उदयगढ़, जिला अलीराजपुर
- जोध सिंह, उदयगढ़, जिला अलीराजपुर
यहां देखें पूरा वीडियो
सीएम के हेलिकॉप्टर पर आदिवासियों की सैर...सीएम ने पूरा किया सपना (1/6)@OfficeofSSC #Alirajpur #MadhyaPradesh #ShivrajSinghChouhan #CMShivraj pic.twitter.com/qXYj98oJT1
— Dainik Bhaskar Hindi (@DBhaskarHindi) September 15, 2021
इन सभी आदिवासियों ने हेलीकॉप्टर में यात्रा कराने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का धन्यवाद किया और कहा, आज हमारा सपना पूरा हुआ। इससे पहले शिवराज जनदर्शन यात्रा के दौरान मंगलवार को जेरोन गांव पहुंचे थे। जेरोन में उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना में भारी भ्रष्टाचार की जानकारी मिली जिस पर उन्होंने तत्कालीन सीएमओ को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। सीएम शिवराज ने कहा, "मैं प्रदेश की जनता की समस्याएं सुनने के लिए जनदर्शन करने निकला हूं। आज जेरोन ग्राम में पीएम आवास योजना के क्रियान्वयन में भ्रष्टाचार की जानकारी मिली, तो मैंने तत्कालीन सीएमओ को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया है और जांच के निर्देश अन्वेषण ब्यूरो को दिए हैं।
सीएम के हेलिकॉप्टर पर आदिवासियों की सैर...सीएम ने पूरा किया सपना (1/6)@OfficeofSSC #Alirajpur #MadhyaPradesh #ShivrajSinghChouhan #CMShivraj pic.twitter.com/qXYj98oJT1
— Dainik Bhaskar Hindi (@DBhaskarHindi) September 15, 2021
सीएम के हेलिकॉप्टर पर आदिवासियों की सैर...सीएम ने पूरा किया सपना (3/6)@OfficeofSSC #Alirajpur #MadhyaPradesh #ShivrajSinghChouhan #CMShivraj pic.twitter.com/uDqgkFbBhz
— Dainik Bhaskar Hindi (@DBhaskarHindi) September 15, 2021
Created On :   15 Sept 2021 8:53 PM IST