दिल्ली: वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर भाजपा की अहम बैठक आज

- 17 दिसबंर 2024 को सदन में पेश हुआ था विधेयक
- दिल्ली बीजेपी ऑफिस में होगी बैठक
- राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल बैठक की अध्यक्षता करेंगे
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एक देश एक चुनाव यानी वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर भाजपा की आज रविवार को अहम बैठक दिल्ली में होनी है। मिली जानकारी के अनुसार बैठक दिल्ली बीजेपी कार्यालय में रविवार दोपहर 3:30 बजे होगी।
राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस अहम मीटिंग में दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता और दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा भी मौजूद रहेंगे। आयोजित मीटिंग में राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल दिल्ली के विधायकों से वन नेशन वन इलेक्शन पर चर्चा करेंगे।
आपको बता दें सुनील बंसल उस हाईपावर कमेटी का हिस्सा हैं, जो वन नेशन वन इलेक्शन पर पब्लिक ओपिनियन के लिए बनाई गई है। एक देश एक चुनाव का विचार पूरे देश में एक साथ चुनाव कराने से है। यानि पूरे देश में एक साथ लोकसभा और सभी राज्य विधानसभाओं के चुनाव होने से है।
संसद के मौजूदा शीतकालीन सत्र वन नेशन वन इलेक्शन से संबंधित विधेयक को 17 दिसंबर को पेश किया गया था। सदन में मत विभाजन के बाद 129वें संविधान संशोधन विधेयक 2024 को फिर से स्थापित किया गया था। विधेयक को पेश किए जाने के पक्ष में 263 वोट, जबकि विरोध में 198 वोट पड़े थे। वन नेशन वन इलेक्शन संसोधन विधेयक पर विपक्षी दलों ने विरोध जताया था और इसे जेपीसी में भेजने की मांग की थी। पीएम मोदी ने भी बिल को जेपीसी में भेजने पर सहमति जताई थी। सदन में चर्चा के बाद इस विधेयक पर जेपीसी का गठन किया गया है। जेपीसी में 12 राज्यसभा सासंद व लोकसभा से 27 सदस्य समेत कुल 39 सासंद शामिल है।
Created On :   20 April 2025 10:41 AM IST