विदेश में लहराया भगवा झंडा, देश में छिड़ी सियासी जंग, विपक्षी नेताओं ने उठाए पीएम मोदी की यात्रा पर सवाल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जर्मनी पहुंचते ही उनका जोरदार स्वागत किया गया। उनके स्वागत में नृत्य करते हुए लोगों के वीडियो पीएमओ की ओर ट्विटर पर शेयर किया गया। इस ट्वीट को शेयर किए जाने के बाद तमाम विपक्षीयों ने तंज करते हुए कई सवाल खड़े कर दिये। पीएमओ की ओर से ये वीडियो उस वक्त शेयर किया गया, जब पीएम मोदी तीन दिन के यूरोपीय दौरे पर हैं।
दरअसल, पीएम मोदी सोमवार को जर्मनी पहुंचे तो उनका स्वागत बेहतरीन तरीके से किया गया। वहा के भारतीय मूल के लोगों में इतना उत्साह था कि उनके स्वागत में उन्होंने ढोल नगाड़ों पर भगवा झंझे के साथ नृत्य किया। पीएमओ के द्वारा यहां किए जा रहे नृत्य के वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया गया और कैप्शन में लिखा- "Brandenburg Gate पर भारत का फ्लेवर, एक नजर देखिए। इस शेयर किये गए वीडियो पर विपक्षी दलों के कई दल के नेताओं ने बीजेपी को सवालों के घेरे में ले लिया हैं। कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. शमा मोहम्मद ने पीएमओ के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए पूछा- "वह झंडा किसका है?
Whose flag is that ? https://t.co/hxFCBksUAs
— Dr. Shama Mohamed (@drshamamohd) May 2, 2022
केरल कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से प्रतिक्रिया में लिखा- "श्रीमान भारत के प्रधानमंत्री, आप विदेश में देश का प्रतिनिधित्व करते हैं ऐसे इस नॉनसेंस को प्रचारित करने के लिए आप देश से माफी मांगिए."
"Mr. Prime Minister of India," you owe an apology to the nation for propagating this nonsense when you represent the country abroad. https://t.co/jeBOV1y7nn
— Congress Kerala (@INCKerala) May 2, 2022
कांग्रेस की एक और राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक ने लिखा- "ये भारत का राष्ट्रीय ध्वज तो नहीं है, मोदी जी." कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी लिखते हैं- "भारत देश का झंडा तिरंगा कहां है?"
ये ‘भारत’ का ‘राष्ट्रीय ध्वज’ तो नहीं है, मोदी जी ! https://t.co/3VucgY6Hyc
— Dr. Ragini Nayak (@NayakRagini) May 2, 2022
वहीं, भारत सरकार की Ministry of Culture ने PMO के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा- "इंडियन फ्लेवर्स दुनिया में हर जगह देखा जा सकता है."
Indian flavours can be seen everywhere in the world! https://t.co/9GqnMde7cx
— Ministry of Culture (@MinOfCultureGoI) May 2, 2022
बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच जंग चल जारी है इसी बीच पीएम मोदी यूरोप के अहम दौरे पर हैं। बीते दिन वह सबसे पहले जर्मनी पहुंचे, इसके बाद वह डेनमार्क और फ्रांस भी जाएंगे। देश के प्रधानमंत्री का साल 2022 का यह पहला विदेशी दौरा है।
Created On :   3 May 2022 12:58 PM IST