दिल्ली: रामवीर सिंह बिधूड़ी चुने गए विधानसभा नेता प्रतिपक्ष, बदरपुर से हैं विधायक

Ramvir singh bidhuri has been appointed as leader of opposition in delhi assembly
दिल्ली: रामवीर सिंह बिधूड़ी चुने गए विधानसभा नेता प्रतिपक्ष, बदरपुर से हैं विधायक
दिल्ली: रामवीर सिंह बिधूड़ी चुने गए विधानसभा नेता प्रतिपक्ष, बदरपुर से हैं विधायक

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा का तीन दिवसीय सत्र आज (सोमवार) से शुरू हो रहा है। भाजपा ने बदरपुर से विधायक रामवीर सिंह बिधूड़ी (Ramvir Singh Bidhuri) को नेता प्रतिपक्ष चुना है। वहीं प्रोटेम स्पीकर शोएब इकबाल (Shoaib Iqbal) को बनाया गया है। कल यानि 25 फरवरी को उपराज्यपाल अनिल बैजल का भाषण होगा और 26 फरवरी को धन्यवाद प्रस्ताव आएगा। 

राजनीतिक सफर पर नजर डालें तो रामवीर सिंह बिधूड़ी चार बार विधायक रह चुके हैं। उन्होंने छात्र संगठन एबीवीपी से राजनीति शुरू की, मगर कई पार्टियों से होते हुए वे भाजपा की मुख्यधारा में पहुंचे। वह पहली बार 1993 में जनता दल के टिकट पर विधायक बने थे, फिर 2003 में शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) में शामिल होकर दूसरी बार विधानसभा चुनाव जीते। वर्ष 2012 में वह भाजपा में शामिल हुए और 2013 का विधानसभा चुनाव जीतकर तीसरी बार विधायक बने।

वे आम आदमी पार्टी (आप) की लहर में 2015 का विधानसभा चुनाव हार गए, लेकिन फिर 2020 के विधानसभा चुनाव में भाजपा से जीतने में सफल रहे। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सरोज पांडेय की मौजूदगी में सोमवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर हुई बैठक में उन्हें भाजपा के विधायक दल का नेता चुना गया। पार्टी के अन्य सात विधायकों ने उनके नाम पर सहमति जाहिर की थी। पिछली बार विजेंद्र गुप्ता नेता प्रतिपक्ष थे।

Created On :   24 Feb 2020 5:25 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story