नतीजों के ग्यारह दिन बाद साफ हुई उत्तराखंड और गोवा की तस्वीर, हार के बावजूद पुष्कर सिंह धामी के सिर पर सजेगा ताज, गोवा में प्रमोद सावंत ही होंगे मुख्यमंत्री
डिजिटल डेस्क,देहरादून। उत्तराखंड़ में सीएम चेहरे को लेकर लगाए जा रहे कयासों पर विराम लग चुका है। विधायक दल के नेता के रूप में पुष्कर सिंह धामी को चुना गया है। इसके बाद यह साफ हो गया है कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री एक बार फिर पुष्कर सिंह धामी ही होंगे। मुख्यमंत्री रहते हुए पुष्कर सिंह धामी के चुनाव हारने के बाद से ही उनके सीएम बनने को लेकर संशय बना हुआ था। जो आज साफ हो गया।
गोवा में भी सीएम को लेकर सस्पेंस खत्म हो चुका है। गोवा बीजेपी विधायक दल की बैठक में प्रमोद सावंत को विधायक दल का नेता चुना गया है। सावंत लगातार दूसरी बार है मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। बैठक में बीजेपी के केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में नरेंद्र सिंह तोमर, एल मुरुगन और गोवा चुनाव के प्रभारी देवेंद्र फडणवीस मौजूद रहे.
उत्तराखंड बीजेपी विधायक दल की बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मीनाक्षी लेखी पर्वेक्षक के रूप में मौजूद रहे। राजनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री पद के लिए पुष्कर सिंह धामी के नाम की घोषणा करते हुए कहा कि 6 माह के कार्यकाल में उत्तराखंड में धामी ने सीएम के रुप में अलग छाप छोड़ी है। और अब उत्तराखंड में दोबारा सीएम बनकर धामी बहुआयामी विकास करेंगे।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्विटर में पुष्कर सिंह धामी को शुभकामनायें देते हुए लिखा "उत्तराखंड में भाजपा विधायक दल की बैठक में श्री पुष्कर सिंह धामी को नेता चुने जाने पर मैं हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ देता हूँ" मुझे पूरा विश्वास है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के दिशा निर्देशन में और धामीजी के नेतृत्व में उत्तराखंड का बहुआयामी और बहुत तेज़ गति से विकास होगा।
उत्तराखंड में भाजपा विधायक दल की बैठक में श्री @pushkardhami को नेता चुने जाने पर मैं हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ देता हूँ।
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) March 21, 2022
मुझे पूरा विश्वास है कि प्रधानमंत्री श्री @narendramodi के दिशा निर्देशन में और धामीजी के नेतृत्व में उत्तराखंड का बहुआयामी और बहुत तेज़ गति से विकास होगा।
Created On :   21 March 2022 5:39 PM IST