गुजरात और हिमाचल की हार का ठीकरा खड़गे पर फोड़ने की तैयारी : भाजपा ने जताई आशंका

Preparations to lay the blame for the defeat of Gujarat and Himachal on Kharge: BJP expressed apprehension
गुजरात और हिमाचल की हार का ठीकरा खड़गे पर फोड़ने की तैयारी : भाजपा ने जताई आशंका
राजनीति गुजरात और हिमाचल की हार का ठीकरा खड़गे पर फोड़ने की तैयारी : भाजपा ने जताई आशंका

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस अध्यक्ष का पदभार संभाल लिया है, लेकिन उनके दोनों तरफ सोनिया गांधी और राहुल गांधी के बैठे होने का हवाला देते हुए भाजपा ने एक बार फिर से अपने आरोप को दोहराते हुए कहा है कि खड़गे को बलि का बकरा बनाया गया है और गुजरात एवं हिमाचल प्रदेश के आगामी विधान सभा चुनाव की हार का ठीकरा उनके सर पर ही फोड़ा जाएगा।

भाजपा राष्ट्रीय मुख्यालय में मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि आज भी कांग्रेस अध्यक्ष का पद संभालते समय हमने तस्वीरों में देखा कि उनके एक तरफ सोनिया गांधी और दूसरी तरफ राहुल गांधी बैठे थे। खड़गे साहब के पास कोई रास्ता ही नहीं बचा है, दोनों ही तरफ परिवार (गांधी परिवार) बैठा हुआ है।

भाजपा प्रवक्ता ने कटाक्ष करते हुए कहा कि वैसे तो यह कांग्रेस पार्टी का आंतरिक मसला है और वो कोई टिप्पणी करना नहीं चाहेंगे लेकिन खड़गे साहब ने तो स्वयं ही यह कहा था कि, अगर हम बकरा ईद में बचेंगे, तो मुहर्रम में नाचेंगे।

उन्होंने हिमाचल प्रदेश और गुजरात के आगामी विधान सभा चुनावों का जिक्र करते हुए आशंका जताई कि कहीं ऐसा तो नहीं है कि इन दोनों राज्यों में कांग्रेस की हार का ठीकरा फोड़ने के लिए कांग्रेस पार्टी मल्लिकार्जुन खड़गे को बलि का बकरा बनाने के लिए ढूंढ कर लाई है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   26 Oct 2022 10:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story