प्रधानमंत्री त्रिपुरा के एक दिवसीय दौरे के दौरान करेंगे चुनाव अभियान की शुरूआत

PM to launch election campaign during one-day visit to Tripura
प्रधानमंत्री त्रिपुरा के एक दिवसीय दौरे के दौरान करेंगे चुनाव अभियान की शुरूआत
नई दिल्ली प्रधानमंत्री त्रिपुरा के एक दिवसीय दौरे के दौरान करेंगे चुनाव अभियान की शुरूआत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 दिसंबर को त्रिपुरा के एक दिवसीय दौरे पर राज्य में 2023 के विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान की शुरूआत करेंगे और भाजपा की कोर कमेटी की बैठक भी करेंगे। एक सूत्र के मुताबिक, बैठक के दौरान चर्चा चुनावी रणनीति की योजना बनाने पर केंद्रित होगी। सूत्र ने कहा, वह भाजपा विधायकों से भी मिलेंगे। उनका भव्य स्वागत होगा। प्रधानमंत्री अगरतला के स्वामी विवेकानंद स्टेडियम में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे और कुछ परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, साथ ही कुछ अन्य के लिए आधारशिला रखेंगे। त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव 2023 की शुरूआत में होने की संभावना है।

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   15 Dec 2022 3:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story