प्रधानमंत्री मोदी ने हिमाचल में बल्क ड्रग पार्क और ऊना-हमीरपुर रेलवे परियोजना का किया शिलान्यास, हिमाचल के हाल पर बोले पीएम
- राष्ट्र को समर्पित करेंगे IIIT ऊना
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश में ऊना में बल्क ड्रग पार्क का उद्घाटन और ऊना-हमीरपुर रेलवे परियोजना का शिलान्यास किया। उद्घाटन से पहले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री का अभिनंदन किया।
पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हिमाचल में पहले जो सरकारें रही और दिल्ली में भी जो लोग बैठे थे, वो आप लोगों की जरूरतों को पूरा करने में उदासीन रहे। आपकी आशा और आकांक्षाओं को वो कभी समझ ही नहीं पाए। मुझे याद है, हिमाचल का हाल क्या था
हिमाचल में पहले जो सरकारें रही और दिल्ली में भी जो लोग बैठे थे, वो आप लोगों की जरूरतों को पूरा करने में उदासीन रहे। आपकी आशा और आकांक्षाओं को वो कभी समझ ही नहीं पाए। मुझे याद है, हिमाचल का हाल क्या था: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी pic.twitter.com/LIrGpVWl7S
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 13, 2022
इससे पहले राज्य के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अब तक प्रदेश में जो पांच-पांच साल तक सरकार बदलने का रिवाज है हम उसे बदलेंगे और फिर से यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी।
हिमाचल प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऊना में बल्क ड्रग पार्क का उद्घाटन और ऊना-हमीरपुर रेलवे परियोजना का शिलान्यास किया। https://t.co/7KI7S6qaxJ pic.twitter.com/02vJtZXj8d
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 13, 2022
जो पांच-पांच साल तक सरकार बदलने का रिवाज है हम उसे बदलेंगे और फिर से यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर pic.twitter.com/ymyVLgw2RI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 13, 2022
हिमाचल प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बल्क ड्रग पार्क का उद्घाटन करेंगे और ऊना-हमीरपुर रेलवे परियोजना का शिलान्यास करेंगे। उद्घाटन से पहले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री का अभिनंदन किया। pic.twitter.com/Pjw2QScaQ5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 13, 2022
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हिमाचल प्रदेश के दौरे पर हैं। पीएमओ कार्यालय ने जानकारी देते हुए बताया है कि पीएम मोदी ऊना में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके बाद एक सार्वजनिक समारोह में प्रधानमंत्री IIIT ऊना को राष्ट्र को समर्पित करेंगे,साथ ही ऊना में बल्क ड्रग पार्क की आधारशिला रखेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हिमाचल प्रदेश के दौरे पर हैं। ऊना में प्रधानमंत्री वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके बाद एक सार्वजनिक समारोह में प्रधानमंत्री IIIT ऊना को राष्ट्र को समर्पित करेंगे और ऊना में बल्क ड्रग पार्क की आधारशिला रखेंगे: PMO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 13, 2022
(फाइल तस्वीर) pic.twitter.com/vdYVnYom9J
पीएम मोदी सके अलावा चंबा में एक सार्वजनिक समारोह में प्रधानमंत्री 2 जल विद्युत परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और हिमाचल प्रदेश में प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) -III का शुभारंभ करेंगे। आपको बता दें इस साल के अंत तक हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने है। इसलिए पीएम के दौरे को चुनावी तौर पर देखा जा रहा है।
इसके अलावा चंबा में एक सार्वजनिक समारोह में प्रधानमंत्री 2 जल विद्युत परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और हिमाचल प्रदेश में प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) -III का शुभारंभ करेंगे: PMO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 13, 2022
Created On :   13 Oct 2022 8:26 AM IST