प्रधानमंत्री मोदी ने हिमाचल में बल्क ड्रग पार्क और ऊना-हमीरपुर रेलवे परियोजना का किया शिलान्यास, हिमाचल के हाल पर बोले पीएम

PM Modi lays foundation stone for Bulk Drug Park and Una-Hamirpur Railway Project in Himachal, PM said on Himachals condition
प्रधानमंत्री मोदी ने हिमाचल में बल्क ड्रग पार्क और ऊना-हमीरपुर रेलवे परियोजना का किया शिलान्यास, हिमाचल के हाल पर बोले पीएम
पीएम का चुनावी दौरा लाइव अपडेट प्रधानमंत्री मोदी ने हिमाचल में बल्क ड्रग पार्क और ऊना-हमीरपुर रेलवे परियोजना का किया शिलान्यास, हिमाचल के हाल पर बोले पीएम
हाईलाइट
  • राष्ट्र को समर्पित करेंगे IIIT ऊना

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  हिमाचल प्रदेश में ऊना में बल्क ड्रग पार्क का उद्घाटन और ऊना-हमीरपुर रेलवे परियोजना का शिलान्यास किया। उद्घाटन से पहले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री का अभिनंदन किया।

                                    

पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हिमाचल में पहले जो सरकारें रही और दिल्ली में भी जो लोग बैठे थे, वो आप लोगों की जरूरतों को पूरा करने में उदासीन रहे। आपकी आशा और आकांक्षाओं को वो कभी समझ ही नहीं पाए। मुझे याद है, हिमाचल का हाल क्या था

इससे पहले राज्य के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अब तक प्रदेश में जो पांच-पांच साल तक सरकार बदलने का रिवाज है हम उसे बदलेंगे और फिर से यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी। 

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हिमाचल प्रदेश के दौरे पर हैं। पीएमओ कार्यालय ने जानकारी देते हुए बताया है कि पीएम मोदी ऊना में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके बाद एक सार्वजनिक समारोह में प्रधानमंत्री IIIT ऊना को राष्ट्र को समर्पित करेंगे,साथ ही ऊना में बल्क ड्रग पार्क की आधारशिला रखेंगे। 

 पीएम मोदी सके अलावा चंबा में एक सार्वजनिक समारोह में प्रधानमंत्री 2 जल विद्युत परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और हिमाचल प्रदेश में प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) -III का शुभारंभ करेंगे। आपको बता दें इस साल के अंत तक हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने है। इसलिए पीएम के दौरे को चुनावी तौर पर देखा जा रहा है।

Created On :   13 Oct 2022 8:26 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story