जी-20 सम्मेलन को देखते हुए शहर को सजाने-संवारने के कार्य तेज, सभी प्रमुख मार्गों पर लगे पोल पर ट्राई कलर के स्ट्रिप लगेंगे

In view of the G-20 conference, the work of beautification of the city is in full swing, tri-color strips will be installed on the poles on all major roads.
जी-20 सम्मेलन को देखते हुए शहर को सजाने-संवारने के कार्य तेज, सभी प्रमुख मार्गों पर लगे पोल पर ट्राई कलर के स्ट्रिप लगेंगे
उत्तरप्रदेश जी-20 सम्मेलन को देखते हुए शहर को सजाने-संवारने के कार्य तेज, सभी प्रमुख मार्गों पर लगे पोल पर ट्राई कलर के स्ट्रिप लगेंगे

डिजिटल डेस्क, ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा में जी-20 सम्मेलन को देखते हुए शहर को सजाने-संवारने के कार्य तेज हो गए हैं। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने उद्यान और विद्युत अभियांत्रिकी विभाग के कार्यों की भी समीक्षा बैठक की। सीईओ ने विद्युत अभियांत्रिकी विभाग को निर्देश दिए कि विद्युत व स्ट्रीट लाइट के पोल पर लगने वाले ट्राई कलर के स्ट्रिप को सभी प्रमुख मार्गों पर लगाया जाए। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे, सूरजपुर - कासना रोड, 105 व 60 मीटर रोड इनमें शामिल हैं। इसके साथ ही ग्रेटर नोएडा के सभी एंट्री प्वाइंट पर भी ट्राई कलर के स्ट्रिप लगाने के निर्देश दिए।

जी-20 सम्मेलन के मद्देनजर ग्रेटर नोएडा में प्रमुख चौराहों व स्थलों पर जी-20 व ग्रेटर नोएडा के लोगो लगाए जा रहे हैं। सीईओ ने जी-20 के 100 और ग्रेटर नोएडा के 50 और लोगों लगाने के निर्देश दिए हैं। सीईओ ने कहा कि अब तक जिन कार्यों के टेंडर हो चुके हैं, उनको अवार्ड करके शीघ्र काम शुरू कराया जाए और जिनके टेंडर अभी तक नहीं हुए हैं। उनके टेंडर जल्द कराए जाएं। उद्यान विभाग की समीक्षा करते हुए सीईओ ने सभी गोलचक्करों के सौंदर्यीकरण के कार्य शीघ्र कराने और म्यूरल पेंटिंग्स की रफ्तार बढ़ाने के निर्देश दिए।

समीक्षा बैठक के दौरान एसीईओ आनंद वर्धन, वरिष्ठ प्रबंधक कपिल सिंह, गुरविंदर सिंह व उत्सव निरंजन, सहायक प्रबंधक गौरव बघेल आदि मौजूद रहे।

 

आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   28 April 2023 3:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story