समीर वानखेड़े मेरे खिलाफ मानहानि का केस करें - एनसीपी नेता नवाब मलिक
डिजिटल डेस्क, मुंबई। ड्रग्स मामले की जांच करने वाले एनसीबी के जोनल अधिकारी समीर वानखेड़े को लेकर राष्ट्रीयवादी कांग्रेस पार्टी के नेता नवाब मलिक ने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में कहा, मैं आह्वान करता हूं कि वानखेड़े मेरे खिलाफ मानहानि का मामला करें। मैं अपना केस लड़कर इनका फर्ज़ीवाड़ा सामने लाऊंगा... 100-200 करोड़ की बात न करें, 10% स्टैंप ड्यूटी भरनी होती है, आपके पास 2 नंबर के हज़ारों करोड़ हो सकते हैं, लेकिन स्टैंप ड्यूटी भरने का काग़ज़ नहीं होगा।
मैं आह्वान करता हूं कि वानखेड़े मेरे खिलाफ मानहानि का मामला करें। मैं अपना केस लड़कर इनका फर्ज़ीवाड़ा सामने लाऊंगा... 100-200 करोड़ की बात न करें, 10% स्टैंप ड्यूटी भरनी होती है, आपके पास 2 नंबर के हज़ारों करोड़ हो सकते हैं, लेकिन स्टैंप ड्यूटी भरने का काग़ज़ नहीं होगा: नवाब मलिक pic.twitter.com/wws6X1CDyJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 26, 2021
नवाब मलिक ने कहा, समीर वानखेड़े इस शहर में 2 लोगों के जरिए फोन टैप कर रहा है। लोगों के फोन को कहीं न कहीं इंटरसेप्ट किया जा रहा है। 2 प्राइवेट लोग हैं, एक मुंबई शहर में है और एक ठाणे में है। हम लोगों के सामने रखेंगे कि कैसे समीर वानखेड़े गलत तरह से लोगों का फोन टैप कर रहा है।
वहीं, कल (सोमवार) भी नवाब मलिक ने कहा था कि समीर वानखेड़े एक फर्जी व्यक्ति है। इसका जन्म प्रमाण पत्र समीर दाऊद वानखेड़े का है। इसने जन्म प्रमाण पत्र में छेड़छाड़ की और उनके पिताजी ने धर्मांतरण करने के बाद जो नाम बदला था उसे दुरुस्त किया। इसी आधार पर उसने अपना जाति प्रमाण पत्र निकाला। पिताजी के नाम का लाभ समीर वानखेड़े ने आज तक गलत तरह से लिया है, हम इसकी शिकायत करेंगें। आज तक जितनी भी तनख्वाह ली है वो उनको वापस करनी पड़ेगी, पेंशन भी बंद होगी। सिर्फ एक मामला नहीं है, हमें लगता है कि दो शिकायत होंगी। समीर वानखेड़े जब से NCB में आए हैं, वे पहले ही दिन से फ़िल्म जगत के लोगों को टारगेट कर रहे हैं। उनका महाराष्ट्र की सरकार को बदनाम करने का उद्देश्य था।
वहीं, फ़िल्म अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से जुड़े ड्रग्स मामले में भुगतान के आरोप के बीच NCB मुंबई के जोनल निदेशक समीर वानखेड़े दिल्ली पहुंचे। उन्होंने कहा "मुझे नहीं बुलाया गया है। मैं यहां किसी और काम से आया हूं। मेरे ख़िलाफ आरोप निराधार हैं।
Created On :   26 Oct 2021 11:56 AM IST