राकेश टिकैत पर स्याही फेंके जाने से भाकियू कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश

Huge resentment among BKU workers after ink was thrown at Rakesh Tikait
राकेश टिकैत पर स्याही फेंके जाने से भाकियू कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश
किसान नेता पर फेंकी काली पेंट राकेश टिकैत पर स्याही फेंके जाने से भाकियू कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश
हाईलाइट
  • जेड प्लस सुरक्षा की मांग

डिजिटल डेस्क, मुजफ्फरनगर। किसान नेता राकेश टिकैत पर सोमवार को बेंगलुरू के गांधी भवन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान काली पेंट फेंके जाने को लेकर भाकियू कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश है। भाकियू कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध जताते हुए कर्नाटक सरकार का पुतला भी फूंका गया।

भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि अगर यह घटना उत्तर प्रदेश में हो जाती तो अब तक पांच सौ लोग मर जाते। भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत के लिए जेड प्लस सुरक्षा की मांग की गई। इस सबंध मे मंगलवार को प्रत्येक जिला मुख्यालय पर जिलाधिकारी को मांगपत्र सौंपा जाएगा।

नरेश टिकैत ने कहा कि किसानों, मजदूरों के हक के लिए लड़ाई लड़ने पर अभी तो स्याही गिरी है, गोली भी लगेगी तो उनका परिवार उसके लिए तैयार है।

 

 

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   30 May 2022 7:31 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story