चंबी और सुजानपुर में दो रैलियों को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री मोदी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए जारी प्रचार अब अपने अंतिम दौर में पहुंचता जा रहा है। राज्य में रिवाज बदले सरकार नहीं के नारे के साथ दोबारा सरकार बनाने के लिए चुनावी मैदान में उतरी भाजपा ने अंतिम समय में भी अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है।
भाजपा के सबसे लोकप्रिय नेता और स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार हिमाचल प्रदेश में जाकर पहाड़ी राज्य की जनता को संबोधित कर रहे हैं और चुनावी माहौल को भाजपा के पक्ष में बनाने का प्रयास कर रहे हैं। राज्य में पार्टी को दोबारा चुनाव में विजयी बनाने के मिशन में जुटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को भी हिमाचल प्रदेश के राजनीतिक दौरे पर जा रहे हैं, जहां उनका कांगड़ा और हमीरपुर जिले में दो चुनावी रैलियों को संबोधित करने का कार्यक्रम है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को कांगड़ा जिले के शाहपुर स्थित चंबी मैदान में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे और इसके बाद हमीरपुर जिले के सुजानपुर में दूसरी रैली को संबोधित करेंगे। हिमाचल प्रदेश में विधानसभा की सभी 68 सीटों पर 12 नवंबर को मतदान होना है और ऐसे में अब चुनाव प्रचार के लिए आखिरी दो दिन का ही समय बचा है।
(आईएएनएस)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   9 Nov 2022 10:00 AM IST