GST Council: सीतारमण की अध्यक्षता में GST काउंसिल की बैठक, कंपनसेशन के मुद्दे पर हंगामे के आसार

GST Council: सीतारमण की अध्यक्षता में GST काउंसिल की बैठक, कंपनसेशन के मुद्दे पर हंगामे के आसार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) की अध्यक्षता में आज GST काउंसिल (GST Council) की 42वीं बैठक जारी है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हो रही इस मीटिंग में केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर, राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के वित्त मंत्री, केंद्र सरकार और राज्यों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए हैं। जीएसटी काउंसिल की इस बैठक में चालू वित्त वर्ष में जीएसटी रेवेन्यू शॉर्टफॉल पर चर्चा होगी। माना जा रहा है, कंपनसेशन के मुद्दे पर गैर-बीजेपी राज्य हंगामा कर सकते हैं।

जीएसटी काउंसिल की बैठक के हंगामेदार रहने के आसार हैं। गैर-बीजेपी शासित राज्य क्षतिपूर्ति के मुद्दे पर केंद्र से असहमत हैं। बीजेपी शासित राज्यों समेत कुल 21 राज्यों ने जीएसटी क्षतिपूर्ति (GST compensation) के मुद्दे पर केंद्र सरकार का समर्थन किया है। इन राज्यों के पास चालू वित्त वर्ष में जीएसटी राजस्व में कमी (GST revenue shortfall) की भरपाई के लिये 97 हजार करोड़ रुपये उधार लेने का विकल्प चुनने के लिए सितंबर मध्य तक समय था।

हालांकि पंजाब, पश्चिम बंगाल और केरल जैसे विपक्षी दलों द्वारा शासित राज्यों ने केंद्र द्वारा कर्ज लेने के दिये गये विकल्प को अब तक नहीं चुना है। आज बैठक में विपक्षी दलों द्वारा शासित राज्य केंद्र के इस विकल्प का विरोध कर सकते हैं। 

Created On :   5 Oct 2020 3:34 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story