जातीय जनगणना का निर्णय सबकी सहमति से, सबको होगा लाभ : नीतीश

Decision of caste census with everyones consent, everyone will benefit: Nitish
जातीय जनगणना का निर्णय सबकी सहमति से, सबको होगा लाभ : नीतीश
cast cenus जातीय जनगणना का निर्णय सबकी सहमति से, सबको होगा लाभ : नीतीश
हाईलाइट
  • सभी धर्म और जाति के लोगों की गणना की जाएगी

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को कहा कि जातीय जनगणना का बहुत अच्छा नतीजा सामने आएगा। उन्होंने कहा कि सबकी सहमति से इसका निर्णय लिया गया है। इसमें सभी धर्म और जाति के लोगों की गणना की जाएगी।

पटना में शनिवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए नीतीश कुमार ने एक बार फिर से कहा है कि जातीय जनगणना को लेकर तैयारी जारी है। उन्होंने कहा कि जिस विभाग को जातीय जनगणना कराने का दायित्व दिया गया है, उसकी तैयारी कर रहा है। उन्होंने कहा की शुरू होने में तो एक महीने का समय लगेगा ।

उन्होंने भरोसा जताते हुए कहा कि जातीय जनगणना का बहुत अच्छी तरह होगा। इसमें एक एक चीज की गणना होगी। लोगों की आर्थिक स्थिति जानने की भी कोशिश की जाएगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह बहुत अच्छा होगा। उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना प्रत्येक वर्ग के पक्ष में है, इसमें किसी को हानि नहीं होगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि समय समय पर प्रगति की जानकारी राजनीतिक दलों को दी जाएगी, जिससे वे अगर सुझाव देना चाहे तो सकेंगे। उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना हर एक परिवार का, हर धर्म के लोगों का होगा। हर जानकारी एकत्रित की जाएगी। इस पर काम शुरू हो गया है कुछ समय लगेगा। उल्लेखनीय है कि राज्य में जातीय जनगणना का एक प्रस्ताव कैबिनेट की बैठक में भी पास कर दिया गया है।

 

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   4 Jun 2022 2:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story