अतीक अहमद की हत्या के बाद माफिया पर सीएम आदित्यनाथ योगी का पहला बयान, कहा- जो माफिया प्रदेश की संकट थे आज प्रदेश उनके लिए संकट है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। माफिया अतीक अहमद की हत्या के लगभग दो दिन बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है। राजधानी लखनऊ में मंगलवार को आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने साफ शब्दों में कहा कि यूपी में अब कोई माफिया किसी उद्यमियों (व्यवसाय करने वाले लोग) को डरा धमका नहीं सकता है। पहले यूपी के कुछ जिलों के नाम सुनकर लोग डर जाते थे। हर दूसरे दिन दंगा होता था। 2012 से 17 के बीच 700 से ज्यादा दंगे हुए थे। 2017 के बाद दंगे की नौबत ही नहीं आई।लेकिन अब राज्य में कानून व्यवस्था कायम है। साथ ही अब राज्य दंगे से भी भय मुक्त हो चुका है।
प्रयागराज में मीडिया की चकाचौंध के बीच अतीक और अशरफ की हत्या होने के बाद सीएम योगी का किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में यह पहला भाषण दिया। आज लखनऊ और हरदोई के बीच एक हजार एकड़ में बनने वाली टेक्सटाइल पार्क के लिए केंद्र और यूपी सरकार के बीच टाई-अप एमओयू साइन होने के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ राज्य की जनता को आश्वन दे रहे थे। इस दौरान केंद्रीय कपड़ा, उद्योग, रेल मंत्री पीयूष गोयल भी कार्यक्रम में मौजूद थे।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 18, 2023
अद्यमियों को डरा नहीं सकता- सीएम योगी
राज्य में पल रहे माफिया को सख्त संदेश देते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अब कोई पेशेवर अपराधी और माफिया किसी उद्यमियों को डरा या धमका नहीं सकता है, उत्तर प्रदेश आज आपको बेहतरीन कानून व्यवस्था की गारंटी देता है। 2017 से पहले राज्य में कानून व्यवस्था बेहद खराब थी और प्रदेश दंगों के रूप में जाना जाता था। राज्य में बहुत ऐसे लोग थे जिनके नाम से लोग डरा करते थे। लेकिन आज लोग वैसे माफियाओं से छुटकारा पा चुके हैं। जो पहले प्रदेश की पहचान के लिए संकट थे, आज उनके लिए प्रदेश संकट बनता जा रहा है।
कार्यक्रम संबोधन के दौरान योगी आदित्यनाथ ने यह भी कहा कि राज्य में दो और कलंक थे जब कोई दूसरे प्रदेश का व्यक्ति यूपी में आता था, तब सड़कों में गड्ढे देखकर ही समझ लेता था कि वह उत्तर प्रदेश की सीमा में एंटर हो चुका है। लेकिन आज प्रदेश की इंटर स्टेट कनेक्टविटी को हमारी सरकार ने फोर लेन से जोड़ दिया है।
यूपी की कानून व्यवस्था बेहतर- पीयूष गोयल
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने अपने संबोधन के दौरान यूपी में कानून व्यवस्था की तारीफ की। इसके अलावा उन्होंने आगे कहा कि साल 2017 से पहले राज्य की जनता दूसरे राज्य के विकास को लेकर अपने साथ हो रहे भेदभाव देखते थे। लेकिन जनता ने ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए राज्य में डबल इंजन की सरकार बनाई। अटल जी ने राजधानी लखनऊ को न केवल देश में बल्कि विदेशों में भी ब्रांड एम्बेसडर के रूप में पहचान दिलाया। पीएम मोदी और योगी आदित्यनाथ जी ने यूपी की तस्वीर और चरित्र बदलने का काम किया है।
Created On :   18 April 2023 3:16 PM IST