विधान परिषद चुनावों में संभावित उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा के लिए सीएम योगी ने की बैठक

CM Yogi held a meeting to discuss the names of possible candidates in the Legislative Council elections
विधान परिषद चुनावों में संभावित उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा के लिए सीएम योगी ने की बैठक
उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनावों में संभावित उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा के लिए सीएम योगी ने की बैठक

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तरप्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधान परिषद चुनाव पर चर्चा करने के लिए बीजेपी नेताओं की बैठक ली। ये मीटिंग सीएम आवास पर संपन्न हुई।  बताया जा रहा है कि बैठक में विधान परिषद चुनावों में संभावित उम्मीदवारों के नामों  पर मंथन हुआ। 

आपको बता दें  विधान परिषद की आठ सीटों पर चुनाव होना है। जिनमें दो सीटों पर उपचुनाव होना है, बाकी 6 सीटों पर  मनोनीत करना है।   उम्मीदवारों के नामों के चर्चा के लिए सीएम हाउस पर बीजेपी कोर कमेटी की बैठक बुलाई गई जिसमें मुख्यमंत्री योगी सहित बीजेपी पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ दोनों  डिप्टी सीएम और भाजपा के प्रदेश महामंत्री  संगठन  सुनील बंसल कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह मुख्य रुप से बैठक में शामिल रहें । 

इससे पहले योगी सरकार में मंत्री व पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने  पार्टी स्टेट अध्यक्ष पद से इस्तीफा  दे दिया था। अब पार्टी नए चेहरे पर भी विचार कर रही है, इस पर मीटिंग में मंथन हुआ। आपको बता दें स्वतंत्र देव सिंह का कार्यकाल 16 जुलाई को खत्म हो गया था , तभी उन्होंने इस्तीफा दिया। 

अब पार्टी सामाजिक जातिगत और सियासी संतुलन के लिए किसी जनप्रिय चेहरे पर विचार कर रही है। 

Created On :   28 July 2022 3:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story