कोलासिब जिले के तुइरियाल विधानसभा सीट पर हो रहा है उपचुनाव

By-election is going on in Tuiriyal assembly seat of Kolasib district
कोलासिब जिले के तुइरियाल विधानसभा सीट पर हो रहा है उपचुनाव
मिजोरम उपचुनाव कोलासिब जिले के तुइरियाल विधानसभा सीट पर हो रहा है उपचुनाव

डि़जिटल डेसक, आइजोल । मिजोरम के कोलासिब जिले के तुइरियाल विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए शनिवार सुबह कड़ी सुरक्षा और कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मतदान शुरू हो गया। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। मिजोरम के संयुक्त मुख्य चुनाव अधिकारी, डेविड एल. पचुआउ ने कहा कि 9,095 महिलाओं सहित 18,582 मतदाता चार उम्मीदवारों के लिए वोट डालेंगे।

सत्तारूढ़ मिजो नेशनल फ्रंट ने के. लालदावंगलियाना को मैदान में उतारा है। जबकि जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) के लालतलनमाविया, कांग्रेस के चालरोसंगा राल्ते और भारतीय जनता पार्टी के के. लालदिंथरा भी चुनावी मैदान में हैं। जेडपीएम के मौजूदा विधायक एंड्रयू एच थंगलियाना की मौत के बाद उपचुनाव जरूरी हो गया था। सभी सीटों पर वोटों की गिनती 2 नवंबर को होगी।

 

(आईएएनएस)

Created On :   30 Oct 2021 9:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story