बसपा ने 53 प्रत्याशियों की घोषणा की
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने शुक्रवार को 53 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की। सूची में 15 मुस्लिम, 13 अपरकास्ट, 14 दलित और 11 पिछड़े वर्ग के उम्मीदवारों को जगह दी गई है। इससे पहले मायावती ने गुरुवार को 59 नए टिकट घोषित किए थे, जिसमें दो पुराने प्रत्याशियों को बदल कर दो नए उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है।
बसपा ने लखनऊ में चार मुस्लिम प्रत्याशियों पर दांव लगाया है। मलिहाबाद (सुरक्षित) से जगदीश रावत, सरोजनीनगर से मोहम्मद जलीस खां, बक्शी का तालाब से सलाउद्दीन सिद्दीकी, लखनऊ पश्चिम से कमर रजा खां, लखनऊ उत्तरी से मोहम्मद सरवर मलिक, लखनऊ पूर्वी से आशीष कुमार सिन्हा, लखनऊ मध्य से आशीष चंद्र श्रीवास्तव, लखनऊ कैंट से अनिल पाण्डेय तथा मोहनलालगंज (सुरक्षित) से देवेन्द्र कुमार सरोज को प्रत्याश बनाया है।
जारी हुई सूची में अवनीश खान उर्फ फूल बाबू बिसलपुर पीलीभीत, जाकिर हुसैन पलिया, लखीमपुर खीरी, मनमोहन मौर्य, निघासन गोला, गोकर्णनाथ, शिखा वर्मा श्रीनगर, मीरा, बानो, धौरहरा, मोहन बाजपेई, लखीमपुर, सरिता वर्मा, कस्ता को शकील अहमद सिद्दीकी, मोहम्मदी से राजेंद्र प्रसाद वर्मा, महोली खुर्शीद अंसारी, सीतापुर, रानू चौधरी, हरगांव, मोहम्मद जुनेद अंसारी, लहरपुर हाशिम अली, बिसवां मीसम से अम्मार रिजवी ,महमूदाबाद से श्याम किशोर, मिश्रिख से राहुल तिवारी, सवायजपुर से करण सिंह लोधी, शाहाबाद से सर्वेश कुमार जनसेवा, गोपामऊ से कमल वर्मा सांडी से कृष्ण कुमार सिंह उर्फ सतीश वर्मा, बिलग्राम मल्लावां से तिलक चंद्र राव, बालामऊ से अब्दुल मन्नान, संडीला से रामकिशोर पाल, बांगरमऊ से राजेंद्र गौतम, सफीपुर से विनय चौधरी, मोहन देवेंद्र सिंह उन्नाव से, प्रेम सिंह चंदेल भगवंत नगर से, विनोद कुमार त्रिपाठी पुरवा से।
सलाउद्दीन सिद्दीकी को बख्शी तालाब, मोहम्मद जलीस खान को सरोजनी नगर, कायम रजा खान को लखनऊ पश्चिम, मोहम्मद सरवर मलिक को लखनऊ उत्तरी, आशीष कुमार सिन्हा को लखनऊ पूर्वी, आशीष चंद्र श्रीवास्तव को लखनऊ मध्य, अनिल पांडे लखनऊ कैंट, देवेंद्र कुमार सरोज मोहनलालगंज, लाजवंती कुरील बछरावां से, शेर बहादुर सिंह लोधी हरचंदपुर
मोहम्मद अशरफ रायबरेली, ठाकुर प्रसाद यादव सरेनी, अंजलि मौर्य ऊंचाहार ,जयराम सिंह, तिंदवारी से रामसेवक शुक्ला, बबेरूं से गया चरण चरण दिवाकर, नरैनी से धीरज प्रकाश राजदूत बांदा, आदित्य सिंह पांडे, जहानाबाद, सुशील कुमार पटेल बिंदकी। अयूब अहमद फतेहपुर,चंदन सिंह रूपचंद सिंह पाल अयाह शाह ,फरीद अहमद हुसैनगंज दशरथ लाल सरोज खागा से प्रत्याशी बनाये गए हैं।
मायावती ने इस अवसर पर कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में जिस प्रकार से धर्म व जाति की राजनीति हावी है, उससे तो लग रहा है कि ऐसा भारतीय जनता पार्टी तथा समाजवादी पार्टी की मिली भगत से हो रहा है। मायावती ने कहा कि मीडिया में भी ऐसी खबरें भरी पड़ी रहती हैं। भाजपा तथा समाजवादी पार्टी के जनता सतर्क रहे। यह दोनों चुनाव को हिन्दू-मुस्लिम व जातीय नफरती रंग देना चाहते हैं।
(आईएएनएस)
Created On :   28 Jan 2022 5:00 PM IST