बीजेपी की नवनिर्वाचित पार्षद रिचा जीतू तिवारी ने 15 साल बाद ढहाया कांग्रेस का किला, गृह वार्ड में भी बीजेपी का परचम
डिजिटल डेस्क, नर्मदापुरम। मध्यप्रदेश की सियासत में नगरीय निकाय चुनाव की हलचल अब खत्म हो चुकी है। नगरीय निकाय चुनाव की सभी सीटों पर नतीजे आ चुके हैं। बीजेपी ने इस बार भी बेहतर प्रदर्शन कर अपना परचम लहराया। वहीं नगरीय निकाय चुनाव में नर्मदापुरम् की कोठी बाजार का वार्ड नं 8 काफी सुर्खियों में रहा। इस सीट पर कांग्रेस 15 साल से कब्जा जमाए बैठी थी।
इस अभेद्य किला को तोड़ने के लिए बीजेपी ने पूर्व पार्षद जीतू तिवारी की पत्नी रिचा तिवारी पर भरोसा जताया था और यहां से बीजेपी पार्षद प्रत्याशी घोषित किया था। इस सीट को लेकर नामांकन से चुनावी नतीजे आने तक काफी चर्चाएं होती रही। हालांकि, बीजेपी पार्षद प्रत्याशी रिचा जीतू तिवारी ने कांग्रेस के इस किले को ढहा कर ऐताहासिक जीत दर्ज की। वार्ड नं 8 से नवनिर्वाचित पार्षद रिचा जीतू तिवारी ने पार्टी का भरोसा कायम रखा और कांग्रेस को बड़े अंतर से मात देकर अपना परचम लहराया।
Created On :   23 July 2022 5:05 PM GMT