अखिलेश ने पूरी की अस्थि संचयन की रश्म, बोले आज बिन सूरज के हुआ सवेरा

Akhilesh completed the ritual of bone harvesting, said today morning without sun
अखिलेश ने पूरी की अस्थि संचयन की रश्म, बोले आज बिन सूरज के हुआ सवेरा
उत्तरप्रदेश अखिलेश ने पूरी की अस्थि संचयन की रश्म, बोले आज बिन सूरज के हुआ सवेरा

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। सपा संस्थापक और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का उनके पैतृक गांव सैफई में अंतिम संस्कार कर दिया गया। बुधवार को सपा मुखिया अखिलेश यादव ने अपने पिता की अस्थियों का संचयन और पिंडदान किया। उन्होंने कहा की आज पहली बार लगा बिन सूरज के सवेरा उगा।

सपा के संस्थापक एवं पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की मंगलवार को अंत्येष्टि के बाद बुधवार को सैफई स्थित कोठी में शुद्धि संस्कार संपन्न हुआ। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, प्रतीक यादव, शिवपाल सिंह यादव, अभयराम सिंह यादव, धर्मेंद्र यादव, तेज प्रताप सिंह यादव मौजूद रहे। अखिलेश सुबह अंत्येष्टि स्थल पर पहुंचे और पिता की अस्थियां एकत्रित कीं। अखिलेश ने बुधवार को पिता की चिता के दर्शन किए। इस दौरान वह बहुत गंभीर नजर आ रहे थे। उनके साथ उनके परिवार व गांव के लोग मौजूद थे। उन्होंने कहा कि पिता के जाने का दुखहै। उन्होंने कहा कि आज पहली बार लगा कि बिन सूरज के सवेरा उगा।

परिवार के सभी लोग आवास पर ही एकत्रित हैं और शोक का माहौल बना है। लोग शोक संवेदना प्रकट करने के लिए आवास पर पहुंच रहे हैं। पूरा सैफई शोक में डूबा है और सुबह से लोगों ने दुकानें नहीं खोली हैं। चारों तरफ मुलायम सिंह के बारे में ही लोग चर्चा कर रहे हैं।

 

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   12 Oct 2022 8:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story