West Bengal Violence: 'हिंदू पलायन नहीं कर रहे करवाए जा रहे हैं...', सुवेंदु अधिकारी के बयान पर सपा विधायक अबू आजमी का पलटवार

हिंदू पलायन नहीं कर रहे करवाए जा रहे हैं..., सुवेंदु अधिकारी के बयान पर सपा विधायक अबू आजमी का पलटवार
  • मुर्शिदाबाद हिंसा पर अबू आजमी का बयान
  • बीजेपी को घेरा
  • हिंदू पलायन को लेकर वार-पलटवार जारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मुर्शिदाबाद हिंसा पर समाजवादी पार्टी के विधायक (एमएलए) अबू आजमी ने सोमवार (14 अप्रैल) को बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मुर्शिदाबाद से हिंदू पलायन नहीं कर रहे बल्कि करवाया जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी के नेता सुवेंदु अधिकारी के 'हिंदू मुर्शिदाबाद छोड़ कर भाग रहे हैं' बाले बयान पर अबू आजमी ने पलटवार किया है। आपको बता दें कि, हिंसा में 3 लोगों की मौत हो गई थी।

अबू आजमी का बीजेपी पर निशाना

सपा के विधायक अबू आजमी ने मुर्शिदाबाद हिंसा पर कहा कि वहां (मुर्शिदाबाद) से हिंदू बिल्कुल पलायन नहीं कर रहे हैं बल्कि ये लोग जानकर पलायन करवा रहे हैं। ये लोग जानकर माहौल खराब कर रहे हैं ताकि वहां राष्ट्रपति शासन लग जाए। अंग्रेजों के जमाने से प्रशासन चाहता है कि हमेशा कोई न कोई विरोध प्रदर्शन हो और थोड़ी बहुत हिंसा हो जाए, ताकि ये वहां अपना पूरा बल लगाकर कई लोगों का हौंसला तोड़ दें।

क्या है मामला?

पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष और भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि डिवीजनल बेंच ने सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए CAPF को पूरी आजादी दी है। ममता बनर्जी के लिए यह शर्म की बात है कि मुर्शिदाबाद के हिंदू लोग अपना घर छोड़कर अपनी जान बचाने के लिए मालदा जा रहे हैं। यह तुष्टिकरण की पराकाष्ठा है। यहां न नौकरी, न स्वास्थ्य, न शिक्षा व्यवस्था है, सिर्फ वोट बैंक के लिए तुष्टिकरण है। हिंदुओं को प्रताड़ित किया जाता है, हिंदुओं की हत्या की जाती है, हिंदुओं की दुकानें लूटी जाती हैं, हिंदुओं के मंदिर तोड़े जाते हैं और आप कह रहे हैं कि हिंदू भड़का रहे हैं। चुनाव के समय चुनाव आयोग को राष्ट्रपति शासन में चुनाव कराना चाहिए। हम जिहादियों से लड़ने के लिए तैयार हैं। लेकिन बंगाल में बिना राष्ट्रपति शासन के चुनाव नहीं हो सकते। जहां हिंदू 50% से कम हैं, ये लोग उस बूथ पर हिंदुओं को वोट नहीं देने देंगे चुनाव की पूर्व संध्या पर चुनाव आयोग को पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन की मांग करनी चाहिए।

Created On :   14 April 2025 5:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story