Bihar Politics: RLJP की राहें हुई NDA से हुई अलग, अंबेडकर जयंती के मौके पर पशुपति पारस ने किया बड़ा ऐलान, केंद्र सरकार और नीतीश सरकार को बताया भ्रष्टाचारी और दलित विरोधी

RLJP की राहें हुई NDA से हुई अलग, अंबेडकर जयंती के मौके पर पशुपति पारस ने किया बड़ा ऐलान, केंद्र सरकार और नीतीश सरकार को बताया भ्रष्टाचारी और दलित विरोधी
  • पशुपति पारस की राहें हुई NDA से अलग
  • अंबेडकर जयंती के मौके पर किया बड़ा ऐलान
  • 'शराबबंदी के नाम पर दलितों को जेल भेज रहे नीतीश'

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (आरएलजेपी) ने सोमवार को अंबेडकर जयंती के मौके पर बापू सभागार में कार्यक्रम को आयोजित किया। इस दौरान आरएलजेपी प्रमुख पशुपति पारस ने नीतीश कुमार सरकार पर जमकर हमला बोला। इस दौरान उन्होंने मौजूदा बिहार सरकार और केंद्र सरकार को दलित विरोधी बताया। इसके बाद उन्होंने साफ कर दिया कि एनडीए से उनकी पार्टी का अब कोई रिश्ता नहीं है, अब दोनों अलग-अलग हैं। पारस ने आज आधिकारिक तौर पर एनडीए से गठबंधन तोड़ने की बात कही है।

एनडीए की केंद्र सरकार और बिहार सरकार दोनों पर पारस ने हमला किया। उन्होंने कहा कि यह भ्रष्टाचारी और दलित विरोधी सरकार है। पारस ने केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि सदन में अंबेडकर साहब को अपमानित करने का काम किया गया है। इसके बाद कार्यक्रम के दौरान पशुपति पारस ने अपने बड़े भाई स्व. रामविलास पासवान को भारत रत्न देने की मांग की।

जानिए पशुपति पारस ने क्या कहा

RLJP अध्यक्ष पशुपति पारस ने कहा, "2014 से लेकर आज तक मैं NDA गठबंधन में था, हमारी पार्टी NDA गठबंधन की एक वफादार, ईमानदार सहयोगी थी लेकिन जब लोकसभा चुनाव हुए तो बिना किसी कारण के, क्योंकि हमारी पार्टी दलितों की पार्टी है, NDA गठबंधन के लोगों ने हमारी पार्टी के साथ अन्याय किया। फिर भी हमने लोकसभा चुनाव में NDA का साथ दिया। 6-8 महीने बाद जब भी बिहार में NDA की बैठक हुई तो भाजपा या JDU के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बिहार में हम 5 पांडव हैं, इसमें हमारी पार्टी का नाम कहीं नहीं लिया गया और राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के साथ उन्हीं लोगों ने अन्याय किया। हम बिहार में 243 सीटों के लिए तैयार हैं। अगर महागठबंधन के लोग हमें सही समय पर उचित सम्मान देते हैं तो हम भविष्य की राजनीति पर विचार करेंगे। उस परिवार (लालू परिवार) और उस पार्टी (RJD) से मेरे संबंध शुरुआत से अच्छे रहे हैं। सही समय का इंतजार करें, जब सही समय आएगा, हम सर्वसम्मति से निर्णय लेंगे।"

उन्होंने कहा- मैं आज एनडीए से गठबंधन तोड़ने के बारे में ही बताने आया था। आज से हमारा एनडीए के साथ कोई गठबंधन नहीं है। हम राज्य की सभी 243 सीटों पर चुनाव के दौरान तैयारी करेंगे। साथ ही, हमारे कार्यकर्ता राज्य में घूम-घूमकर संगठन को मजबूत करेंगे। चुनाव के दौरान जो हमें सम्मान देंगा, उसके साथ हम जाएंगे। यह अकेले का फैसला नहीं होगा। हम सभी पार्टी नेताओं के साथ मिलकर तय करेंगे कि किसके साथ जाना चाहिए और किसके साथ नहीं। लेकिन अभी हम सभी सीटों पर तैयारी करेंगे।

'शराबबंदी के नाम पर दलितों को जेल भेज रहे नीतीश'

पशुपति पारस के बेटे और पूर्व सांसद प्रिंस राज ने कहा- चुनाव के बाद हमारी सरकार बनती है तो गरीब को जेल से छुड़वाने का काम करेंगे। जिन्हें नीतीश सरकार में शराबबंदी के नाम पर जेल भिजवा दिया गया। नीतीश पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि आप भीम संवाद कर रहे हैं और शराबबंदी के नाम पर दलितों को जेल भेज रहे हैं।

प्रिंस राज ने कहा- दलितों पर जुल्म किया जा रहा है। उनका यह शराबबंदी कानून नहीं दलित विरोधी कानून है। वहीं उन्होंने चिराग पासवान पर हमला करते हुए कहा कि आप दलित के हितैषी बनते हैं, तो अभी जो बिहार के दलितों पर जुल्म हो रहा है। शराबबंदी मामले में दलितों को सिर्फ टारगेट किया जाता है, इस पर आप क्यों नही बोलते हैं।

Created On :   14 April 2025 6:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story