Milkipur By-election Result: 'झूठ और जुमले में नहीं फंसी मिल्कीपुर की जनता', अपर्णा यादव ने सपा पर साधा निशाना, जीत पर कार्यकर्ताओं को दी बधाई

झूठ और जुमले में नहीं फंसी मिल्कीपुर की जनता, अपर्णा यादव ने सपा पर साधा निशाना, जीत पर कार्यकर्ताओं को दी बधाई
  • मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव का रिजल्ट हुआ घोषित
  • बीजेपी उम्मीदवार ने सपा उम्मीदवार को हराया
  • अपर्णा यादव ने बताया बीजेपी के अच्छे काम का नतीजा

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। दिल्ली विधानसभा चुनाव के साथ ही शनिवार को यूपी की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव का रिजल्ट भी घोषित हुआ। इस सीट पर बीजेपी ने शानदार जीत दर्ज की। जीत के बाद पार्टी की नेता अपर्णा यादव ने दी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि उन्हें यह परिणाम हैरानी वाले नहीं लगे क्योंकि भाजपा ने जनता के हित में निरंतर काम किया है। अपर्णा यादव ने इस जीत को पीएम मोदी के विकास कार्यों का परिणाम बताया और कहा कि जो लोग सत्ता में बने रहने का भ्रम पाल चुके थे उन्हें मतदाताओं ने करारा जवाब दिया है।

अपर्णा यादव ने कहा, 'मैं इन नतीजों से चौंकी नहीं हूं। हमने जिस प्रकार से काम किया, जनता हमारे साथ खड़ी रही। पीएम मोदी ने जिस तरह से देश में विकास किया है, आज उसी का नतीजा सामने आया है। जो लोग तख्त और ताज पर बैठकर यह मान चुके थे कि दिल्ली कभी उनके हाथ से नहीं निकलेगी, उन्हें अब सच्चाई का अहसास हो गया है।'

मिल्कीपुर में हुई रामराज्य की स्थापना

अपर्णा यादव ने कहा, 'मिल्कीपुर में रामराज्य की स्थापना हुई है। सीएम योगी और पीएम मोदी के गाइडेंस में चंद्रभानु जीते हैं। इस दौरान मेरा भी काफी लोगों से मिलना हुआ, खासतौर से यादव भाई-बहनों से, मैं उन्हें भी धन्यवाद देती हूं। मिल्कीपुर की जनता किसी झूठ और जुमले में नहीं फंसी, बल्कि उन्होंने आम व्यक्ति के विकास को चुना है।'

वहीं चुनाव आयोग पर अखिलेश यादव द्वारा सवाल उठाने पर उन्होंने कहा, 'चुनाव आयोग निष्पक्ष होता है। जब जीत जाते हैं, तब तो यह नहीं कहते कि चुनाव आयोग ने गड़बड़ी की, लेकिन जब हार जाते हैं, तो आयोग पर ही सवाल उठाने लगते हैं। चुनाव आयोग के फैसले का सम्मान किया जाना चाहिए।'

बता दें कि अयोध्या मिल्कीपुर उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार चंदभानु पासवान ने सपा के अजीत प्रसाद को 61710 वोटों से हरा दिया। यह सीट 2022 के विधानसभा चुनाव में निर्वाचित हुए अवधेश प्रसाद के साल 2024 के लोकसभा चुनाव में अयोध्या सीट से चुने जाने के चलते विधानसभा से इस्तीफा देने की वजह से खाली हुई थी।

Created On :   9 Feb 2025 1:23 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story