यूपी सियासत: 'मायावती अब अपने परिवार की समस्याओं में फंस गई हैं', बसपा में हुए फेरबदल पर यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय का बयान

- बसपा में हुए फेरबदल पर कांग्रेस नेता अजय राय का बयान
- कहा- 'मायावती अब अपने परिवार की समस्याओं में फंस गई हैं'
- मायावती ने लखनऊ में बसपा की बुलाई थी बैठक
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने बड़ा कदम उठाते हुए अपने भतीजे आकाश आनंद को नेशनल कोआर्डिनेटर के पद से हटा दिया है। अब पद की जिम्मेदारी दो लोगों को दी गई है। नए कोआर्डिनेटर के तौर पर बसपा के पूर्व महासचिव और आकाश आनंद के पिता आनंद कुमार और राज्यसभा सांसद रामजी गौतम को चुना गया है। मायावती के आकाश आनंद को पार्टी के सभी पदों से हटाए जाने पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा, "मायावती अब अपने परिवार की समस्याओं में फंस गई हैं। कभी आकाश आनंद को हटाती हैं कभी उनके ससुर को हटाती हैं। मायावती अब अपने घर के कुनबे को बचाने में लगी हैं।"
आपको बता दें कि, इससे पहले बसपा सुप्रीमो ने आकाश आनंद के ससुर अशोक सिद्धार्थ को भी हटा दिया था। मायावती ने यह साफ कर दिया है कि जब तक वह जीवित हैं तब तक उनका कोई उत्तराधिकारी नहीं होगा। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि भाई आनंद के बच्चों की शादी गैर-राजनीतिक परिवार में ही होगी। बसपा सुप्रीमो ने कहा- मैं यह भी अवगत कराना चाहती हूं कि वर्तमान में बदले हुए हालात में, पार्टी और मूवमेन्ट के हित में अब इन्होंने अपने बच्चो का रिश्ता भी गैर-राजनैतिक परिवार के साथ ही जोड़ने का फैसला लिया है ताकि अशोक सिद्धार्थ की तरह अब आगे कभी भी अपनी पार्टी की किसी भी प्रकार से कोई नुकसान आदि ना हो सके।
बसपा की बैठक
मायावती ने आज (रविवार) उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बसपा की बैठक बुलाई थी। इस बैठक में पार्टी को मजबूत करने के साथ और भी कई अहम मुद्दों पर बातचीत हुई। मीटिंग में बसपा के अलग-अलग प्रदेश के अध्यक्ष भी मौजूद थे।
आकाश आनंद को बनाया था उत्तराधिकारी
बसपा सुप्रीमो ने 10 दिसंबर 2023 को भतीजे आकाश आनंद को अपने उत्तराधिकारी के रूप में चुना था। लेकिन साल 2024 में जब लोकसभा चुनाव होने थे तब आनंद ने विवादित स्पीच दी थी। जिसके बाद मायावती ने उन्हें इस पद से हटाते हुए अपरिपक्व बताया था।
Created On :   2 March 2025 4:42 PM IST