उत्तर प्रदेश सियासत: मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी से निकालने पर दिया बड़ा बयान, कही ये बड़ी बातें

मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी से निकालने पर दिया बड़ा बयान, कही ये बड़ी बातें
  • मायावती ने आकाश आनंद को पार्टी से निकाला
  • निष्कासित करने के बाद बसा सुप्रीमो का बयान
  • कोई नहीं होगा उत्तराधिकारी- मायावती

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने भतीजे आकाश आनंद से नेशनल कोऑर्डिनेटर समेत अन्य पदों से हटाने के बाद पार्टी से ही निष्कासित कर दिया है। मायावती ने सोमवार (3 मार्च) को अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी है।

आपको बता दें कि, नेशनल कोऑर्डिनेटर के पद की जिम्मेदारी दो लोगों को दी गई है। नए कोआर्डिनेटर के तौर पर बसपा के पूर्व महासचिव और आकाश आनंद के पिता आनंद कुमार और राज्यसभा सांसद रामजी गौतम को चुना गया है। आपको बता दें कि, इससे पहले बसपा सुप्रीमो ने आकाश आनंद के ससुर अशोक सिद्धार्थ को भी हटा दिया था।

आकाश आनंद पार्टी ने निष्कासित

बसपा सुप्रीमो ने कहा कि बीएसपी की आल-इण्डिया की बैठक में कल श्री आकाश आनन्द को पार्टी हित से अधिक पार्टी से निष्कासित अपने ससुर श्री अशोक सिद्धार्थ के प्रभाव में लगातार बने रहने के कारण नेशनल कोआर्डिनेटर सहित सभी जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया गया था, जिसका उसे पश्चताप करके अपनी परिपक्वता दिखानी थी। लेकिन इसके विपरीत श्री आकाश ने जो अपनी लम्बी-चौड़ी प्रतिक्रिया दी है वह उसके पछतावे व राजनीतिक मैच्युरिटी का नहीं बल्कि उसके ससुर के ही प्रभाव वाला ज्यादातर स्वार्थी, अहंकारी व गैर-मिशनरी है, जिससे बचने की सलाह मैं पार्टी के ऐसे सभी लोगों को देने के साथ दण्डित भी करती रही हूं

मायावती ने आगे कहा कि परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर के आत्म-सम्मान व स्वाभिमान मूवमेन्ट के हित में तथा मान्यवर श्री कांशीराम जी की अनुशासन की परम्परा को निभाते हुए श्री आकाश आनन्द को, उनके ससुर की तरह, पार्टी व मूवमेन्ट के हित, में पार्टी से निष्कासित किया जाता है।

कोई नहीं होगा उत्तराधिकारी

मायावती ने यह साफ कर दिया है कि जब तक वह जीवित हैं तब तक उनका कोई उत्तराधिकारी नहीं होगा। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि भाई आनंद के बच्चों की शादी गैर-राजनीतिक परिवार में ही होगी। बसपा सुप्रीमो ने कहा- मैं यह भी अवगत कराना चाहती हूं कि वर्तमान में बदले हुए हालात में, पार्टी और मूवमेन्ट के हित में अब इन्होंने अपने बच्चो का रिश्ता भी गैर-राजनैतिक परिवार के साथ ही जोड़ने का फैसला लिया है ताकि अशोक सिद्धार्थ की तरह अब आगे कभी भी अपनी पार्टी की किसी भी प्रकार से कोई नुकसान आदि ना हो सके।

Created On :   3 March 2025 7:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story