वक्फ विधेयक बिल पर आमने-सामने अजित-उद्धव के सांसद: संजय राउत का प्रफुल्ल पटेल पर पलटवार, कहा - 'अपने पिता समान शरद पवार को...'

संजय राउत का प्रफुल्ल पटेल पर पलटवार, कहा - अपने पिता समान शरद पवार को...
  • वक्फ संशोधन विधेयक बिल को लेकर सियासत गरम
  • संजय राउत का प्रफुल्ल पटेल पर पलटवार
  • एनसीपी चीफ शरद पवार को लेकर दिया बयान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की पार्टी (एनसीपी) के सांसद प्रफुल्ल पटेल और उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना के सांसद संजय राउत आमने सामने आ गए। राज्यसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पर चर्चा के दौरान पटेल और राउत एक दूसरे पर हमलावर हो गया। दरअसल, जब सदन में प्रफुल्ल पटेल वक्फ बिल के समर्थन में बोल रहे थे तो उसी दौरान उन्होंने राज्यसभा सांसद संजय राउत पर तंज किया।

चर्चा के दौरान प्रफुल्ल पटेल ने वक्फ संशोधन बिल पर कहा, "बिल्कुल टक टक टक टक बोलते थे, लेकिन आज उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि क्या बोलूं क्या नहीं बोलूं। प्रफुल्ल पटेल ने हंसते हुए संजय राउत से कहा, "आ गए, हमारे दोस्त आ गए। ये कहते थे हमें अभिमान है कि हमने बाबरी मस्जिद गिराई। सही बात है की नहीं।"

प्रफुल्ल पटेल के इस बयान पर संजय राउत ने पलटवार किया। राउत ने शुक्रवार को मीडिया से कहा कि प्रफुल्ल पटेल को बाबा साहेब की याद आनी नहीं चाहिए। अपने पिता समना शरद पवार को खंजर घोंप कर भाग गए और वो निष्ठा की बात करते हैं।

संजय राउत का प्रफुल्ल पटेल पर पलटवार

संजय राउत ने कहा, "प्रफुल्ल पटेल के साथ किसके संबंध थे, इकबाल मिर्ची और दाउद से। ये मैं आरोप नहीं लगा रहा हूं, ये मोदी जी ने आरोप लगाए थे और नहीं मानते आप तो ईडी की चार्जशीट पढ़ लें।"

उन्होंने कहा, "ये चाटुकारिता करके वहां चले गए और बच गए, पर हम लोग डरने वाले नहीं हैं। इस तरह के लोगों को मैं वॉर्न करना चाहता हूं कि फिर से हमारे साथ कुछ करेंगे तो हमारे पास भी आपका पूरा कच्चा चिट्ठा है। ये लोग हमको क्लीन चिट का ज्ञान दे रहे हैं। आप बीजेपी में जाइये और क्लीन चिट खरीद लो।"

उनके इस बयान के बाद प्रफुल्ल पटेल ने संजय राउत को एक्स पर टैग करते हुए लिखा, "अंगूर खट्टे हैं..."। उन्होंने एक अन्य पोस्ट में लिखा, "बेहतर होता कि मेरे चरित्र और इतिहास के बारे में बात करने से पहले पवार साहब से जानकारी ले लेते।"

Created On :   4 April 2025 2:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story