महाराष्ट्र तक पहुंची इंडिया गठबंधन में फूट की आंच! MVA में पड़ रही दरार, शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत ने कही ये बात

महाराष्ट्र तक पहुंची इंडिया गठबंधन में फूट की आंच! MVA में पड़ रही दरार, शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत ने कही ये बात

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बीते कुछ दिनों से कांग्रेस के नेतृत्व वाली इंडिया गठबंधन में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। खबरे हैं कि इंडिया गठबंधन में विपक्षी दलों के बीच दरार आ गई है। पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव के लिए साथ आए सहयोगी दलों कांग्रेस के नेतृत्व पर सवाल उठा रहे हैं। गठबंधन में शामिल समाजवादी पार्टी, आरजेडी या टीएमसी और आप खुलकर अपनी सफाई दे रहे हैं। इस क्रम में अब महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है। शनिवार को शिवसेना (उद्धव गुट) के सांसद संजय राउत ने कहा था कि इंडिया गठबंधन को बचाने के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार है। इसके बाद अब शिवसेना सांसद ने कहा, 'हमने कभी नहीं कहा कि इंडिया गठबंधन या महाविकास अघाड़ी (MVA) टूट गई है। मेरा बयान सुनो, हमने कहा कि लोकल बॉडी इलेक्शन अकेले लड़ना है ताकि स्थानीय स्तर पर हम पार्टी का विस्तार कर सकें।'

संजय राउत के बयान से हलचल तेज

दरअसल, शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान संजय राउत ने कहा था, "लोकसभा चुनाव हम एक साथ लड़े, अच्छे नतीजे भी आया। उसके बाद हम सबकी खास करके कांग्रेस की जिम्मेदारी थी कि INDIA गठबंधन को जिंदा रखे, एक साथ बैठकर आगे का मार्गदर्शन करे, लेकिन अब तक लोकसभा चुनाव के बाद एक भी इस तरह की बैठक नहीं हुई है।"

इसके बाद उन्होंने कहा था, "ठीक नहीं है। उमर अब्दुल्ला, ममता बनर्जी, अखिलेश यादव, अरविंद केजरीवाल जै से नेता सभी का ये कहना है कि INDIA गठबंधन का कोई वजूद नहीं रहा। लोगों के मन में अगर ऐसी भावना आती है तो इसके लिए सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस जिम्मेदार है। समन्वय नहीं है, चर्चा नहीं है। इसका मतलब INDIA गठबंधन में सब ठीक है या नहीं इसे लेकर लोगों के मन में शंका है। अगर एक बार ये गठबंधन टूट गया तो फिर वापस INDIA गठबंधन नहीं बनेगा।"

एमवीए में भी चल रही खींचतान

बता दें, कुछ दिनों से इंडिया गठबंधन में कांग्रेस और सहयोगी दलों के बीच तनातनी देखने को मिल रही है। दरअसल, दिल्ली में 5 फरवरी को आगामी चुनाव में कांग्रेस और आप अलग-अलग चुनाव लड़ रही है। लेकिन ताजुब की बात तो हैं कि इंडिया गठबंधन में शामिल टीएमसी, शिवसेना (उद्धव गुट) कांग्रेस के बजाए आप को समर्थन देने का ऐलान किया है। इसके बाद से ही अटकलें तेज हो गई हैं कि इंडिया गठबंधन में दरार आ गई है। गठबंधन में अन्य घटक दल कांग्रेस से दूरी बना रहे हैं।

इस बीच महाराष्ट्र में बीएमसी के चुनाव में भी एमवीए के घटक दलों में दरार पड़ रही है। एमवीए में शामिल शिवसेना (उद्धव गुट), कांग्रेस और एनसीपी (शरद गुट) अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं। इसके बाद से एमवीएम में दरार आने की खबरें सामने आ रही हैं। इस बीच संजय राउत ने कहा कि उद्धव ठाकरे सभी कार्यकर्ताओं से बात करते हैं। कार्यकर्ताओं के मन की इच्छा है कि हम अकेले लड़ें इसलिए हमने कहा कि लोकल बॉडी चुनाव अकेले लड़ेंगे।

Created On :   12 Jan 2025 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story