महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024: पुणे रैली में राज ठाकरे की चेतावनी, 'अगर मस्जिदों से नहीं हटाए गए लाउडस्पीकर तो सामने बैठकर पढेंगे हनुमान चालीसा'

पुणे रैली में राज ठाकरे की चेतावनी, अगर मस्जिदों से नहीं हटाए गए लाउडस्पीकर तो सामने बैठकर पढेंगे हनुमान चालीसा

डिजिटल डेस्क, भोपाल। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तारीख के नजदीक आने के साथ ही सूबे में सियासी पारा हाई होते जा रहा है। इस बीच महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे ने एक बार फिर मस्जिद से लाउडस्पीकर हटाने को लेकर बयान दिया है। उन्होंने पुणे में आयोजित एक चुनावी रैली में चेतावनी देते हुए कहा कि यदि मस्जिद पर लगे लाउडस्पीकर नहीं हटाए गए तो हम मस्जिदों के बाहर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे।

मनसे प्रमुख ने कहा, "महाराष्ट्र में मस्जिदों से सभी लाउडस्पीकर हटा दिए जाने चाहिए। लोगों के लिए परेशानी पैदा करने वाले लाउडस्पीकरों को अनुमति नहीं दी जाएगी। अगर वे किसी मंदिर में हैं और 365 दिनों तक बज रहे हैं, तो उन्हें भी हटा दें, लेकिन लाउडस्पीकर नहीं बजाए जाते हैं। लोग सिर्फ मंदिर जाते हैं, भगवान के पैर छूते हैं और एक मिनट के भीतर वापस आ जाते हैं।"

मेरे 17 हजार कार्यकर्ताओं के खिलाफ किये केस दर्ज

राज ठाकरे ने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा, "जब बालासाहेब ठाकरे के बेटे मुख्यमंत्री थे तो मैंने लाउडस्पीकर का विरोध किया था। मेरे 17,000 कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामले दर्ज किए गए थे। अगर लाउडस्पीकर नहीं हटाए गए तो हम मस्जिदों के सामने हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे।" जनता से सवाल करते हुए ठाकरे ने कहा, "जब अजित पवार उपमुख्यमंत्री बने तो 10 दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 70 हजार करोड़ का भ्रष्टाचार करने वाले को हम जेल में डालेंगे और 10 दिन बाद उन्हें उपमुख्यमंत्री बना दिया गया. आप नाराज़ क्यों नहीं होते।"

इससे पहले भी अमरावती में आयोजित एक चुनावी रैली में मस्जिद से लाउडस्पीकर हटाने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि हिंदू समाज बिखरा हुआ है, वो केवल दंगे के समय ही एकजुट होता है। वहीं, मुस्लिम एमवीए को वोट करने के लिए मस्जिदों से फतवे निकाल रहे हैं। ठाकरे ने यहां तक कहा कि एक बार उन्हें सत्ता देकर देखें, वो सबको ठीक कर देंगे।

Created On :   9 Nov 2024 11:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story