नेशनल हेराल्ड केस: सोनिया गांधी और राहुल गांधी के बचाव में कांग्रेस की अहम बैठक आज, खड़गे करेंगे अध्यक्षता

- हेराल्ड केस के विरोध में आंदोलन और प्रदर्शन की रणनीति
- बैठक शनिवार शाम 4 बजे दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी भवन में होगी
- कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने दी जानकारी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के बचाव में कांग्रेस कुछ बड़ा करने की तैयारी में है। इसे लेकर कांग्रेस की एक अहम बैठक शनिवार शाम 4 बजे दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी भवन में होगी। बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे करेंगे। ऐसी अटकलें लगाई जा रही है कि हेराल्ड मामले के विरोध में आंदोलन और प्रदर्शन की रणनीति तैयार करने के लिए आज गुरूवार को भी अहम बैठक बुलाई है।
सूत्रों के अनुसार, यह बैठक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में होगी।कांग्रेस की इस बैठक मे केंद्र सरकार की ओर से पार्टी के शीर्ष नेताओं को निशाना बनाए जाने के खिलाफ आंदोलन और देशव्यापी विरोध की योजना पर चर्चा हो सकती है। नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी, राहुल गांधी समेत कांग्रेस के कई नेताओं पर 2000 करोड़ रुपये की संपत्ति कब्जाने का आरोप लगा है।
आपको बता दें कि इससे पहले 10 अप्रैल को कांग्रेस ने ईडी चार्जशीट के विरोध में देशभर में ईडी के दफ्तरों के बाहर विरोध प्रदर्शन किया था। पार्टी कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के 24, अकबर रोड स्थित पार्टी मुख्यालय के बाहर भी प्रदर्शन किया और बीजेपी सरकार पर निशाना साधा। कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी सरकार असली मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाना चाहती है। जांच एजेंसियों का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है।
Created On :   17 April 2025 6:44 PM IST