बजट सत्र पार्ट 2: लोकसभा और राज्यसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

- विपक्ष अच्छे विधेयकों को लटकाने का काम करता है-केंद्रीय मंत्री बघेल
- लोकसभा और राज्यसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
- टैरिफ मुद्दे पर विपक्ष का संसद के मकर द्वार पर विरोध प्रदर्शन
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही आज से अनिश्चितकालीन समय तक के लिए स्थगित हो गई है। लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे फिर से शुरू हुई तो उसके बाद फिर से हंगामा हो गया। जिसके बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी। वहीं राज्यसभा की कार्यवाही भी दोपहर 1 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। उसके बाद फिर से शुरु हुई और अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई। आज भी वक्फ विधेयक को लेकर निम्न सदन में हंगामा जारी रहा। विपक्ष ने सदन की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा किया ,तो लोकसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी।
केंद्रीय मंत्री एस.पी. सिंह बघेल ने वक्फ संशोधित बिल को लेकर विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा जब भी बीजेपी, एनडीए कोई अच्छा बिल लाती है, जैसे 370, 35A को खत्म करना, तो कांग्रेस पार्टी उसे उलझाने और कोर्ट में लटकाए रखने का काम करती है ताकि जनता तक इसका लाभ न पहुंचे। दूसरी तरफ टैरिफ मुद्दे को लेकर विपक्षी दलों ने संसद के मकर द्वार पर विरोध प्रदर्शन किया।
कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने केंद्र सरकार को यूएस द्वारा लगाए गए टैरिफ पर अपना रूख स्पष्ट करें, कुछ बोले। सांसद टैगाेर ने कहा कल विपक्ष के नेता ने संसद में इस मुद्दे को उठाया लेकिन सरकार कोई जवाब नहीं दे रही है, हम इसका विरोध कर रहे हैं। पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री सुकांता मजूमदार ने धर्मनिरपेक्षता को लेकर ममता बनर्जी पर सवाल खड़े किए।
Created On :   4 April 2025 2:24 PM IST