नारे और नियम: लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने नारे लिखी टी-शर्ट पहने द्रमुक सांसदों की लगाई फटकार, दिलाई इस नियम की याद

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने नारे लिखी टी-शर्ट पहने द्रमुक सांसदों की लगाई फटकार, दिलाई  इस नियम की याद
  • स्पीकर ने सांसदों को दिलाई नियम 349 की याद
  • सदन की मर्यादा के प्रतिकूल सांसदों का आचरण
  • सत्ता पक्ष के कुछ सदस्यों ने जताई आपत्ति

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय संसद के निम्न सदन लोकसभा में उस समय हंगामा मच गया, जब सदन की कार्यवाही शुरु होने के समय ही द्रविड़ मुनेत्र कषगम के सदस्य नारे लिखी टी शर्ट पहनकर सदन में पहुंच गए। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने जब उन्हें देखा तो डीएमके सदस्यों को फटकार लगाई। इस दौरान उन्होंने कुछ नारेबाजी की। जबकि सत्ता पक्ष के सदस्यों ने नारे लिखी टी शर्ट का विरोध करते हुए आपत्ति जताई।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने पूर्वाह्न 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होने पर डीएमके सदस्यों को नियम 349 की याद दिलाते हुए और कहा कि उनका यह आचरण संसदीय नियम के साथ ही सदन की मर्यादा के प्रतिकूल है।

सरकारी समाचार एजेंसी पीटीआई भाषा से मिली जानकारी के मुताबिक बिरला ने डीएमके सदस्यों से कहा सदन मर्यादा और गरिमा से चलता है। मैं कुछ दिनों से देख रहा हूं कि सदस्य गण सदन की गरिमा को भंग करने का प्रयास कर रहे हैं और सदन की नियम- प्रक्रियाओं का पालन नहीं कर रहे हैं। लोकसभा अध्यक्ष ने कहा नियम 349 आपको पढ़ना चाहिए। इसमें सदन की प्रतिष्ठा बनाये रखने के लिए कैसा व्यवहार किया जाना चाहिए और कैसा आचरण होना चाहिए, उस बारे में लिखा हुआ है। चाहे कोई भी बड़ा नेता हो, सदन की मर्यादा और परंपराओं का पालन करना होगा।

लोकसभा अध्यक्ष ने विपक्षी सदस्यों को आगाह करते हुए कहा अगर आप टी-शर्ट पहन कर सदन में आएंगे, नारे लगाते आएंगे, नारे लिखकर आएंगे तो सदन की कार्यवाही नहीं चलेगी। अगर आप टी-शर्ट नहीं पहन कर आएंगे, तभी सदन की कार्यवाही चलेगी।

लोकसभा अध्यक्ष होने के ना सदन का मर्यादा को बरकरार रखने की जिम्मेदारी मेरी है। शोर हंगामे के बीच उन्होंने सदन की कार्यवाही गुरुवार दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे जब पुन: आरंभ हुई तब भी डीएमके सदस्य एक बार फिर से नारे लिखी टी-शर्ट पहनकर पहुंचे। उन्होंने पटका भी डाल रखा था। बीजेपी सांसदों ने फिर से आपत्ति जताई। पीठासीन सभापति कृष्णा प्रसाद तेन्नेटी ने कहा माननीय सदस्य, आप इस तरह से सदन में नहीं आ सकते। आप कृपया नियम को पढ़िए। इसके बाद, उन्होंने सदन की कार्यवाही अपराह्न दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

Created On :   20 March 2025 7:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story