Maha Kumbh 2025: 'भारत सरकार ने महाकुंभ के लिए नहीं दिया कोई पैसा', अखिलेश यादव ने मोदी सरकार को लेकर किया बड़ा दावा

भारत सरकार ने महाकुंभ के लिए नहीं दिया कोई पैसा, अखिलेश यादव ने मोदी सरकार को लेकर किया बड़ा दावा
  • अखिलेश यादव ने मोदी सरकार को लेकर किया बड़ा दावा
  • कहा- 'भारत सरकार ने महाकुंभ के लिए नहीं दिया कोई पैसा'
  • 2 साल से महाकुंभ की तैयारियां जारी है- बीजेपी नेता दिनेश शर्मा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रयागराज में महाकुंभ जारी है। इस बीच अखिलेश यादव ने कहा- प्रयागराज में 144 साल बाद सबसे बड़ा महाकुंभ हो रहा है और भारत सरकार ने महाकुंभ के लिए कोई पैसा नहीं दिया।

2 साल से महाकुंभ की तैयारियां जारी है- दिनेश शर्मा

अखिलेश यादव के बयान पर भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा- उत्तर प्रदेश सरकार सक्षम है। 2 साल से महाकुंभ की तैयारियां चल रही थी। सभी आवश्यकताओं को पूरा किया है। केंद्र सरकार ने इसमें सहायता की है। जहां जरूरत पड़ती है, राज्य और केंद्र सरकार का अच्छा सामंजस्य है।

बीजेपी नेता मोहसिन रजा ने अखिलेश को घेरा

वहीं, बीजेपी नेता मोहसिन रजा- जिनका विश्वास सनातन आस्था में नहीं होता है, जिन्होंने तुष्टिकरण की राजनीति की हो और जिनके कार्यकाल में सिर्फ दंगे होते हों और कर्फ्यू लगा रहता हो, उन्होंने भव्य और दिव्य महाकुंभ की कल्पना नहीं की होगी। यह हम सभी भारतीयों के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है। जो लोग सवाल उठा रहे हैं, वे वीवीआईपी संस्कृति के लोग थे। उन्होंने वीवीआईपी संस्कृति को अपनाया और इसके मजे लिए थे। लेकिन ये वे लोग हैं जो दंगे करवाने में विश्वास करते हैं और जिनकी सरकार में सिर्फ सांप्रदायिक दंगे हुआ करते थे।

Created On :   11 Feb 2025 10:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story