Delhi Election Exit Poll 2025: दिल्ली में कैसा रहेगा क्षेत्रीय पार्टियों का हाल? एग्जिट पोल के आए आंकड़े ने किया सबको हैरान
- बुधवार को संपन्न हुए राज्य में विधानसभा चुनाव
- 8 फरवरी को आएंगे विधानसभा चुनाव के नतीजे
- राज्य में बीजेपी, कांग्रेस और आप के बीच टक्कर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव संपन्न हुए। इसके बाद एग्जिट पोल आने शुरू हो गए। कई क्षेत्रीय पार्टी ने इस चुनाव में अपनी किस्मत आजमाई है। हालांकि, एग्जिट पोल में किसी भी पार्टी को एक भी सीट मिलती हुई दिखाई नहीं दे रही है।
चंद्रशेखर की आजाद समाज पार्टी, मायावती की बसपा, अजित पवार की एनसीपी और असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम के अलावा कई वामपंथी दल भी कुछ सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे। जिस पर आज एग्जिट पोल ने साफ कर दिया कि इन सभी पार्टियों के एक भी सीट नहीं मिलेगी।
एग्जिट पोल में अन्य के खाते में क्या?
पोल डायरी - शून्य से एक
चाणक्य स्ट्रैटेजीज - शून्य
मैट्रिज - शून्य
पीपुल्स पल्स - शून्य
पी मार्क - शून्य
पीपुल्स इनसाइट- शून्य
वी प्रीसाइड - शून्य
टाइम्स नाउ जेवीसी- शून्य से एक
माइंड ब्रिंक - शून्य
बता दें कि, 8 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे। राज्य में बीजेपी, कांग्रेस और आप के बीच टक्कर है। राज्य में कांग्रेस को केवल 0-2 सीटें ही मिलती दिखाई दे रही है। वहीं, ज्यादातर एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी भी राज्य में सरकार नहीं बनाती हुई दिखाई दे रही है। ज्यादातर एग्जिट पोल भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार बनने की ओर इशारा कर रहे हैं। हालांकि, मामला 8 फरवरी को साफ हो जाएगा।
राज्य में 10 सालों से आम आदमी पार्टी की सरकार है। ऐसे में चुनाव के दौरान एंटी इनकंबेंसी को लेकर बीजेपी और कांग्रेस आप पर हमलावर दिखी।
Created On :   5 Feb 2025 9:15 PM IST